Advertisement

एक शहर, चार इलाके और 6 बदमाश... जब गोलियों की आवाज़ से दहल उठा महाराष्ट्र का ये इलाका, पुलिस तलाश रही सुराग

पुणे के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छह लोग दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे, जिन्होंने तालेगांव दाभाड़े इलाके के शाला चौक, मारुति चौक और गजानन मंदिर इलाके सहित चार अलग-अलग जगहों पर हवा में गोलियां चलाईं.

पुलिस फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है
aajtak.in
  • पुणे,
  • 21 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

Pune Firing Case: महाराष्ट्र के पुणे में दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने आतंक फैलाने के लिए दो अलग-अलग जगहों पर फायरिंग की. जिससे उन इलाकों में अफरा तफरी के हालात पैदा हो गए. लोग इधर से उधर भागने लगे. किसी को पता नहीं चला कि आखिर अचानक फायरिंग किसने की? बाद में आरोपी दो मोटरसाइिकलों पर भागते हुए देखे गए. अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Advertisement

मामला पुणे के पास पिंपरी चिंचवाड़ इलाके का है. जहां तालेगांव दाभाड़े कस्बे में दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह बदमाशों ने कथित तौर पर आतंक फैलाने के लिए अलग-अलग जगहों पर हवा में गोलियां चलाईं. पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि यह घटना गुरुवार की रात करीब 8 बजे हुई.

पिंपरी चिंचवाड़ के एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले में आगे बताया कि छह लोग दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे, जिन्होंने तालेगांव दाभाड़े इलाके के शाला चौक, मारुति चौक और गजानन मंदिर इलाके सहित चार अलग-अलग जगहों पर हवा में गोलियां चलाईं.

पुलिस अफसर ने बताया कि इस मामले में प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अज्ञात आरोपियों ने हवा में गोलियां चलाईं, जिनका मकसद इलाके में आतंक फैलाना था. पुलिस ने उन आपराधिक तत्वों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement