Advertisement

ठाणे: दुबई-मलेशिया में नौकरी का लालच देकर दर्जनों लोगों को ठग लिया, पूरी फैमिली चला रही थी रैकेट

महाराष्ट्र के ठाणे में कई लोगों से विदेशों में नौकरी का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी की गई. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है.

ठाणे में कई लोगों से ठगी (सांकेतिक फोटो) ठाणे में कई लोगों से ठगी (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में विदेशों में नौकरी का लालच देकर दर्जनों लोगों से ठगी हो गई. पुलिस ने रविवार को बताया कि ठाणे के भिवंडी में एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ दुबई-मलेशिया में नौकरी देने के बहाने कई लोगों से 8.3 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.  

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ये एफआईआर एक दर्जी ने रजिस्टर कराई है, जिसके बाद शनिवार को धोखाधड़ी और जालसाजी के लिए आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि इस मामले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

Advertisement

मलेशिया-दुबई में नौकरी का किया था वादा

एफआईआर के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ितों को सितंबर और नवंबर 2022 के बीच मलेशिया और दुबई में नौकरी दिलाने का वादा किया था. अधिकारी ने कहा, उन्होंने पीड़ितों से वीजा, पासपोर्ट और हवाई टिकटों की व्यवस्था करने के लिए शुल्क के रूप में पैसे एकत्र किए. 

फ्लाइट के नकली टिकट दिए जाने का आरोप 

पुलिस अधिकारी ने बताया, "उन्होंने नकली हवाई टिकट उपलब्ध कराए, जिसके कारण पीड़ित मुंबई और कोलकाता हवाई अड्डों पर फंस गए. जब उन्हें महसूस हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है, लेकिन उनकी मांग को नजरअंदाज कर दिया गया." अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement