Advertisement

ठाणे में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, जिस्मफरोशी के जाल से मुक्त कराई गईं दो महिलाएं, संचालिका गिरफ्तार

ठाणे पुलिस के मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ (AHTC) के एक अधिकारी ने बताया कि रैकेट का संचालन करने वाली 30 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया है और दो अन्य महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है. उन दोनों महिलाओं को जबरन वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया था.

आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल एक रैकेट का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने देह व्यापार के दल-दल में फंसी दो महिलाओं को रेस्क्यू करने का दावा किया है. साथ ही इस रैकेट को चलाने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ी गई महिला से पूछताछ जारी है.

ठाणे पुलिस के मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ (AHTC) के एक अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि रैकेट का संचालन करने वाली 30 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया है और दो अन्य महिलाओं को बचाया गया है. उन दोनों महिलाओं को जबरन वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया था.

Advertisement

AHTC के अफसर ने बुधवार को बताया कि उनकी टीम ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अंबरनाथ रेलवे स्टेशन के पास एक होटल के पास आरोपी महिला को पकड़ने के लिए एक जालसाज का इस्तेमाल किया, जो रैकेट चलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती थी.

एएचटीसी अधिकारी ने कहा कि देह व्यापार के लिए मजबूर की गई 25 और 26 साल की दो अन्य महिलाओं को बचाव गृह भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार महिला के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब उससे पूछताछ की जा रही है. ताकि इस धंधे में उसके साथ शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement