Advertisement

मंडोली जेल से महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने लिखी चिट्ठी, जैकलीन के बारे में बताई ये बात

मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने हाथ से एक चिट्ठी लिखकर भेजी है. चिट्ठी में सुकेश ने लिखा है कि उसके ऊपर जो भी मामले हैं वो सिर्फ आरोप हैं. जिसे कोर्ट में सबूतों के साथ पेश करना होगा. अभी महज एक कहानी है, जिसे कोर्ट में साबित होना बाकी है.

सुकेश चंद्रशेखर (फाइल फोटो) सुकेश चंद्रशेखर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

ठगी के आरोप में मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से एक चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में सुकेश ने लिखा है कि उसके ऊपर जो भी मामले हैं वो सिर्फ आरोप हैं. जिसे कोर्ट में सबूतों के साथ पेश करना होगा. अभी महज एक कहानी है, जिसे कोर्ट में साबित होना बाकी है. सुकेश ने आगे लिखा है कि ये बहुत अफसोसजनक है कि जैकलीन को आरोपी बनाया गया है वो भी पीएमएलए के तहत.

Advertisement

'जैकलीन ने नहीं की कोई डिमांड'

ये सच है कि हम दोनों रिश्ते में थे और इसी वजह से मैंने जैकलीन फर्नांडिस और उसके परिवार को तोहफे दिए. तो उसमें जैकलीन की क्या गलती. जैकलीन फर्नांडिस ने कभी भी मुझसे कुछ डिमांड नही की. वो बस चाहती थी कि मैं हमेशा उसके साथ रहूं. 

'कोर्ट में साबित करूंगा सारी बात'

सुकेश ने लिखा है कि जो भी तोहफे दिए वो मेरी कमाई से दिए. आगे मैं कोर्ट में इसे साबित कर दूंगा. जैकलीन फर्नांडिस और उसके परिवार को इस मामले में घसीटने की कोई वजह नहीं है. मैं एक दिन उसे वो सब वापस दूंगा जो उसने खोया है.

ठगी के आरोप में जेल में बंद है सुकेश

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर पर रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपए ठगने के आरोप हैं और इसी मामले में वे मंडोली जेल में बंद है. इसके अलावा सुकेश पर और भी कई ठगी के आरोप हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले जब ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) तिहाड़ जेल में था तो उसपर जेल में रहते हुए कैश हेराफेरी के भी आरोप लगे थे. सुकेश ने जेल में रहकर 12.5 करोड़ रुपये कैश का इंतजाम किया. जो कि रिश्तव के रूप में जेल के अधिकारी और बाकी लोगों को दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement