Advertisement

एक हाथ में बम तो दूसरे में पिस्तौल, बैंक लूटने पहुंचा शख्स, एक चूक से पूरा प्लान हुआ फ्लॉप

बैंक में मौजूद व्यक्ति ने बैंक लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया. फिल्म से प्रेरित होकर बैंक लूटने पहुंचे छात्र को व्यक्ति ने बहादुरी दिखाते हुए पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वह पॉलिटेक्निक का छात्र है. वहीं, पुलिस ने बहादुरी दिखाने वाले व्यक्ति की तारीफ की है.

बैंक लूटने का प्रयास करने वाला युवक गिरफ्तार. बैंक लूटने का प्रयास करने वाला युवक गिरफ्तार.
प्रमोद माधव
  • तिरुपुर,
  • 05 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

तमिलनाडु (Tamilnadu) के तिरुपुर में एक शख्स की बहादुरी से बैंक में लूट की कोशिश नाकाम हो गई. शख्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर केवल तौलिए (towel) की दम पर हथियारबंद लूटरे को पकड़ लिया. पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. लूट करने वाला युवक बुर्का पहन कर आया हुआ था. 

दरअसल, घटना शनिवार को तिरुपुर के धारापुरम इलाके में स्थित केनरा बैंक की शाखा में हुई. बैंक में काम चल रहा था. इसी बीच बुर्का पहना युवक हाथ में चाकू और बम लिए बैंक में घुस आया. जिस समय वह बैंक में घुसा था उस वक्त कई लोग वहां पर मौजूद थे. 

Advertisement

सीसीटीवी में कैद पूरी घटना

घटना का जो सीसीटीवी सामने आया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि बुर्का पहना युवक हाथ में हथियार लिए बैंक में अंदर आता है और लोगों को धमकाना शुरू कर देता है. वह एक व्यक्ति के सामने जाकर खड़ा हो जाता है. उसके पास बैठे दूसरे युवक को कुछ इशारा करता है, जिस पर वह युवक खड़ा हो जाता है. इसी बीच, बुर्का पहने लुटेरे के हाथ में मौजूद चाकू फिसलकर जमीन पर गिर जाता है.

जैसे ही लुटेरा चाकू उठाने के लिए झुकता है, वैसे ही बेंच पर बैठा व्यक्ति युवक पर झप्पटा मारता है और तौलिए (गमछे) से लुटेरे को पकड़कर फिल्मी स्टाइल में खींचते हुए दूर पर ले जाता है. व्यक्ति को देखकर कर बैंक में मौजूद दूसरे लोगों को भी हिम्मत आ जाती है और सभी लुटेरे पर टूट पढ़ते हैं. पहले तो सभी मिलकर उसे जमकर कूटते हैं फिर पुलिस को घटना की जानकारी देते हैं. देखें Video:-

Advertisement

पॉलिटेक्निक का छात्र है आरोपी

पुलिस के मुताबिक, बैंक में लूट करने की नीयत से घुसने वाले युवक का नाम सुरेश है और वह पॉलिटेक्निक का छात्र है. पुलिस ने बताया कि एक्टर अजीत कुमार स्टाररर फिल्म 'थुनिवु' में की गई बैंक डकैती की तर्ज पर घटना को अंजाम देना चाहता था. लेकिन विफल हो गया.

ऑनलाइन खरीदी थी नकली बंदूक

आरोपी छात्र सुरेश ने पुलिस को बताया कि उसने ऑनलाइन खिलौना बंदूक खरीदी थी. डमी बम बनाने के लिए लाल टेप में लिपटे एक स्विच बॉक्स का इस्तेमाल किया और किचन टाइमर चिपका दिया. वहीं, पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति ने सुरेश को पकड़ा था उस दौरान सुरेश को सिर में चोट लग गई थी. उसे इलाज कराया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement