Advertisement

बूंदी: थाने में मौत के मामले में बड़ा एक्शन, एसएचओ समेत 45 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

मामला बूंदी पुलिस के सदर थाना इलाके की रामनगर पुलिस चौकी का है. बताया जा रहा है कि दिवाली का चंदा नहीं देने से नाराज़ पुलिसकर्मियों ने थाने शख्‍स को थाने में ले जाकर मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्‍या कर दी.

Police Custody Death Police Custody Death
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 11 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • पुलिस हिरासत में बंद शख्स से मांगा था दिवाली का चंदा
  • मना करने पर पुलिसवालों ने की जमकर पिटाई
  • परिवार ने पुलिसकर्मियों पर लगाया था हत्या का आरोप

दिवाली का चंदा नहीं देने से खफा होकर पीट-पीटकर मार देने के आरोप में राजस्थान पुलिस के पांच पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद अब थाने के एसएचओ समेत सभी 45 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पुलिस हिरासत में मौत को लेकर बूंदी में दूसरे दिन भी दिन भर बवाल मचा रहा और नाराज लोगों ने बूंदी बिजोलिया मार्ग को जाम रखा. जब थाने के पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया तब जाकर मामला शांत हुआ.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

मामले की गंभीरता को देखते हुए बूंदी एसपी ने थाना अधिकारी समेत 45 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. बूंदी के सदर थाने में रामनगर कंजर बस्ती के रहने वाले 55 वर्षीय हरजी कंजर को पुलिस सोमवार को गिरफ्तार कर थाने ले कर आई थी और हिरासत में उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने दिवाली का चंदा नहीं देने पर पिटाई की जिसकी वजह से उनकी की मौत हो गई.

मामला बूंदी पुलिस के सदर थाना इलाके की रामनगर पुलिस चौकी का है. बताया जा रहा है कि दिवाली का चंदा नहीं देने से नाराज़ पुलिसकर्मियों ने शख्‍स को थाने में ले जाकर मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्‍या कर दी. परिजनों ने जिला अस्‍पताल में जमकर बवाल काटा और पुलिस पर हत्‍या के आरोप लगाए. मामला बिगड़ता देख बूंदी जिले के आला अधिकारियों को लेकर खुद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे थे और आरोपी पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया था. 

Advertisement

ये भी पढ़े

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement