Advertisement

मवेशी चुराने गया था युवक, गांववालों ने मारा तीर और पीट-पीटकर की हत्या

मवेशी चुरा रहे युवक को गांववालों ने पीट-पीटकर मार डाला. आदिवासी इलाके में जाकर युवक जानवर चुराने का प्रयास कर रहा था. लेकिन पकड़ा गया और ज्यादा पीटे जाने के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि मृतक आदतन अपराधी थी. उस पर चोरी सहित दूसरे कई मामले दर्ज थे.

युवक की पीट-पीटकर हत्या. युवक की पीट-पीटकर हत्या.
सत्यजीत कुमार
  • गिरिडीह,
  • 01 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

झारखंड के गिरिडीह में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. लोगों का कहना है कि उसने मवेशी (जानवर) चुराने की कोशिश की थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को संभाला. शव को पोस्टमार्टम के भिजवाया गया.

पुलिस के मुताबिक मृतक आपराधिक प्रवृति का था. उस पर पहले से चोरी सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज थे. केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके के आदिवासी बाहुल्य सादी गंवारों गांव में सिमरिया गांव के रहने वाले विनोद चौधरी की हत्या की गई है. बताया गया कि शनिवार-रविवार की रात विनोद गांव के रहने वाले बीरालाल टुडू के घर में बंधे मवेशियों को खोल रहा था. इसी दौरान मवेशियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

शोर सुन बीरालाल जाग गया. उसने घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन विनोद ने दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया था. बीरालाल शोर मचाता हुआ पीछे के दरवाजे से तीन-धनुष लेकर बाहर निकला. उसके चिल्लाने की आवाज सुन और भी लोग जाग गए.

बीरालाल ने देखा कि विनोद उसकी बकरियां चुराने का प्रयास कर रहा है. तो उसने तीर चला दिया. तीर विनोद के शरीर में जा घुसा. इसके बाद और लोग भी मौके पर पहुंच गए. सभी ने मिलकर विनोद को पकड़ लिया. 

Advertisement

इसके बाद उसे खंबे से बांध कर जमकर पीटना शुरू कर दिया. बुरी तरह से पीटे जाने के कारण विनोद की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया. 

पुलिस का कहना है कि गांववालों के मुताबिक विनोद जानवर चोरी करने आया था. रोकने पर उसने इन लोगों पर हमला किया. फिर इन लोगों ने मिलकर विनोद को पीटा. इस दौरान उसकी मौत हो गई. 

पुलिस के मुताबिक मृतक विनोद आदतन अपराधी था. उस पर चोरी सहित अन्य कई मामले दर्ज थे. उसकी मौत के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement