Advertisement

पत्नी की हत्या कर शव नदी में फेंका... पछतावा हुआ तो पहुंचा थाने और बोला- मैंने बीवी को मारा

पति को शक था कि पत्नी का किसी से अवैध संबंध है. उसका पत्नी से झगड़ा होता था. पति ने पत्नी की हत्या की फिर शव को नदी में फेंक दिया. इसमें उसे अपने ससुर का साथ मिला. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है.

मृतक महिला पूजा (File Photo). मृतक महिला पूजा (File Photo).
सगाय राज
  • माड्या,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

पत्नी को सोशल मीडिया पर रील्स और शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करने का बहुत शौक था. वह अपना ज्यादातर वक्त फोन पर बिताया करती थी. पति को पत्नी की यह बात पसंद नहीं थी. उसका इस बात को लेकर कई बार अपनी पत्नी से झगड़ा होता था. 7 अगस्त को उसका पत्नी से फिर से झगड़ा हुआ था. पत्नी ने गुस्से ने अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस हत्याकांड में आरोपी पति और एक अन्य को गिरफ्तार किया है. मामला कर्नाटक के मांड्या जिले के कोप्पुल गांव का है.

Advertisement

दरअसल, पूजा और श्रीनाथ की शादी 9 साल पहले हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है. जब से सोशल मीडिया का असर ज्यादा हुआ तो पूजा को भी रील्स और शॉर्ट्स वीडियो बनाने का शौक चढ़ गया. बीते कुछ साल से उसका काफी सारा समय मोबाइल पर ही व्यतीत होने लगा. इसके कारण पति-पत्नी में झगड़े होने लगे. मोबाइल उपयोग को लेकर पूजा और श्रीनाथ के बीच झगड़ा बढ़ने लगा. श्रीनाथ को पत्नी पूजा का रील्स बनाना पसंद नहीं थी. उसे शक था कि पूजा का किसी से अवैध संबंध है.

गुस्से में दबा दिया पूजा का गला

7 अगस्त को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. श्रीनाथ ने गुस्से में आकर पूजा का गला घोंट दिया और उसकी हत्या कर दी. पूजा की हत्या करने के बाद श्रीनाथ अपने ससुर शेखर के पास पहुंचा और सारी बात बताई. ससुर ने घटना की जानकारी पुलिस को देने की जगह श्रीनाथ का साथ दिया और दोनों ने मिलकर पूजा के शव को ठिकाने लगाने की प्लानिंग की.

Advertisement

पूजा के शव को नदी में फेंका

श्रीनाथ और ससुर शेखर मोटरसाइकिल पर पूजा के शव को लेकर गए और इलाके में बहने वाली नदी में फेंक दिया. शव के साथ उन्होंने भारी पत्थर बांध दिया था ताकि शव फूल कर सतह पर नहीं आ जाए. पत्नी के शव को ठिकाने लगाने के बाद भी श्रीनाथ को सुकून नहीं मिला था.

श्रीनाथ को हुआ पश्चाताप, थाने में जाकर किया सरेंडर

उसने अपनी गलती कबूल करने का फैसला किया और अरकेरे पुलिस थाने जा पहुंचा. उसके पुलिस का सारी बात बताई. कैसे उसने पूजा की हत्या की साथ ही हत्या की पीछे की वजह भी बताई. श्रीनाथ ने पुलिस को बताया कि पूजा का शव नदी में फेंक दिया था और इस काम में ससुर ने उसकी मदद की थी. पुलिस ने तत्काल ही श्रीनाथ को हिरासत में ले लिया और फिर उसके ससुर को भी हिरासत में लिया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूजा के शव की तलाश शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement