Advertisement

एयर होस्टेस की हत्या के आरोपी की पुलिस स्टेशन में मौत, पैंट से बने फंदे पर लटका मिला

Mumbai News: ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे की हत्या का आरोपी मुंबई पुलिस के लॉकअप में मरा हुआ मिला. शुक्रवार तड़के अंधेरी पुलिस स्टेशन के टॉयलेट में अपने पैंट से बने फंदे पर झूलता दिखा. पुलिस हिरासत में आरोपी की आत्महत्या के इस संदिग्ध मामले से सनसनी फैल गई है.

ट्रेनी एयरहोस्टेस रूपल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. (फाइल फोटो) ट्रेनी एयरहोस्टेस रूपल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

Mumbai Air Hostess Murder Case: ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे की हत्या का आरोपी मुंबई पुलिस के लॉकअप में मरा हुआ मिला. शुक्रवार तड़के अंधेरी पुलिस स्टेशन के टॉयलेट में अपने पैंट से बने फंदे पर झूलता दिखा. पुलिस हिरासत में आरोपी की आत्महत्या के इस संदिग्ध मामले से सनसनी फैल गई है.

24 वर्षीय रूपल ओगरे की बीते रविवार देर रात अंधेरी के मरोल इलाके स्थित एक किराए के फ्लैट में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. वह छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली थी और एक प्रमुख प्राइवेट एयरलाइन में ट्रेनिंग के लिए इस साल अप्रैल में मुंबई आई थी.

Advertisement

जिस आवासीय सोसायटी में पीड़िता रहती थी, वहां पिछले एक साल से हाउसकीपिंग का काम करने वाले विक्रम अठवाल (40 वर्ष) को उसकी हत्या के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. एक स्थानीय अदालत ने आराोपी को 8 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था.

जांच के दौरान पुलिस ने अपराध के समय पहने हुए कपड़ों के साथ-साथ आरोपी से ट्रेनी एयरहोस्टेस को मारने में इस्तेमाल किए गए  चाकू को भी बरामद किया था.

पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, हाउसकीपिंग का काम करने वाला अठवाल और रूपल छोटी-छोटी बातों पर बहस करते थे. इसी के चलते अठवाल कचरा बैग लेने और कमोड साफ करने के बहाने फ्लैट में घुसा और फिर रूपल की हत्या करके फरार हो गया था.

हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया था. अदालत ने 8 सितंबर तक आरोपी को पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया था.  

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मृतक आरोपी विक्रम अठवाल शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां हैं. 

पुलिस की गिरफ्त में आ गया था रूपल की हत्या का आरोपी विक्रम.

छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्रनगर इलाके में रहने वाले चंद्रिका ओगरे रिटायर्ड सिविल इंजीनियर हैं. उनकी 3 बेटियां हैं और एक बेटा है. सबसे छोटी बेटी रूपल ओगरे पिछले दिनों मुंबई में एयर होस्टेस की ट्रेनिंग लेने गई थी. 

रूपल ने अपनी शिक्षा रायपुर से ही पूरी की थी. 12 वीं क्लास तक रायपुर के केपीएस स्कूल में पढ़ाई की. इसके बाद हायर एजुकेशन चंडीगढ़ से किया. घरवालों ने बताया कि रूपल बहुत ही शांत स्वभाव की थी. अपने मित्रों से मिलकर चलती थी और अपने परिवार की लाड़ली भी थी. रूपल छह महीने पहले ही एक प्राइवेट एयरलाइन कंपनी के साथ इन-फ्लाइट क्रू ट्रेनिंग कोर्स के लिए मुंबई आई थी. 

गौरतलब है कि रूपल 2 सितंबर को अंधेरी के मरोल इलाके स्थित कृष्णलाल मारवाह मार्ग पर एनजी कॉम्पलेक्स के एक फ्लैट में  मृत पाई गई थी. सूचना मिलने के बाद पवई पुलिस की टीम रविवार रात करीब 9:45 बजे घटनाथल पर पहुंची.
 
पवई पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि रूपल अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड के साथ फ्लैट में रहती थी. वो दोनों शहर से बाहर गए हुए थे और फ्लैट पर सिर्फ रूपल ही थी. जब रूपल ने अपने परिवार के सदस्यों के फोन कॉल का जवाब नहीं दिया तो उन्होंने मुंबई में उसके स्थानीय दोस्तों से संपर्क किया और उन्हें फ्लैट पर जाने को कहा. जब  दोस्त वहां पहुंचे तो उन्होंने फ्लैट को अंदर से बंद पाया और घंटी का जवाब भी किसी ने नहीं दिया.

Advertisement

बाद में उन्होंने स्थानीय थाना पुलिस से संपर्क किया, जिनकी मदद से दूसरी चाबी का प्रयोग कर फ्लैट खोला गया. उन्होंने बताया कि रूपल का गला रेता हुआ था और वह जमीन पर लहूलुहान पड़ी हुई थी. 

कुछ घंटों के भीतर टेक-इंटेल और पारंपरिक तरीकों का उपयोग करके पुलिस ने आरोपी विक्रम अठवाल को गिरफ्तार कर लिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement