Advertisement

मणिपुर: UNLF उग्रवादियों के साथ झड़प के बाद छापेमारी जारी, अरामबाई टेंगोल के 2 सदस्य गिरफ्तार

अरामबाई टेंगोल के करीब 15-20 सदस्य शनिवार दोपहर को कोंगपाल चिंगंगबाम लेईकाई में यूएनएलएफ उग्रवादी इरेंगबाम नंदकुमार सिंह के घर में घुस गए और इंफाल घाटी स्थित संगठन के उग्रवादियों पर हमला कर दिया. घर में मौजूद यूएनएलएफ (पंबेई) के चार उग्रवादी गंभीर रूप से घायल हो गए.

सुरक्षाबलों ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है सुरक्षाबलों ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है
aajtak.in
  • इंफाल,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

मणिपुर में यूएनएलएफ (पंबेई) उग्रवादियों के साथ झड़प के सिलसिले में मैतेई कट्टरपंथी संगठन अरामबाई टेंगोल के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि अरामबाई टेंगोल के करीब 15-20 सदस्य शनिवार दोपहर को कोंगपाल चिंगंगबाम लेईकाई में यूएनएलएफ उग्रवादी इरेंगबाम नंदकुमार सिंह के घर में घुस गए और इंफाल घाटी स्थित संगठन के उग्रवादियों पर हमला कर दिया.

Advertisement

घर में मौजूद यूएनएलएफ (पंबेई) के चार उग्रवादी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों पक्षों की ओर से कुछ राउंड फायरिंग भी की गई, जिसके बाद सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे. सुरक्षा बल के अधिकारी ने बताया कि चार यूएनएलएफ (पंबेई) उग्रवादियों को हिरासत में ले लिया गया, जबकि हमलावर मौके से भागने में सफल रहे.

पीटीआई के मुताबिक, रविवार को एक अभियान में, हमले के सिलसिले में आरामबाई टेंगोल के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान क्षेत्रमयुम निखिल सिंह (28) और युमनाम प्रिंगनबा सिंह (23) के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. 

झड़प के बाद, सुरक्षा बलों ने खुरई में आरामबाई टेंगोल के एक कार्यालय पर छापा मारा और तीन चार पहिया वाहन, 15 ग्राम संदिग्ध हेरोइन, आठ बुलेटप्रूफ प्लेट, तीन वायरलेस हैंडसेट, एक इंसास संगीन, दो .303 संगीन, दो तलवारें और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए. 

Advertisement

आरामबाई टेंगोल कुकी गांव के स्वयंसेवकों के साथ झड़पों में सबसे आगे थे, जब तक कि उन्होंने फरवरी में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला के आह्वान पर अपने आग्नेयास्त्रों को आत्मसमर्पण नहीं कर दिया. इस बीच, राज्य में अलग-अलग अभियानों में हथियारों और गोला-बारूद के साथ पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. प्रतिबंधित पीआरईपीएके (पीआरओ) के तीन कार्यकर्ताओं को रविवार को बिष्णुपुर जिले के कुम्बी तेराखोंग से गिरफ्तार किया गया.

उनकी पहचान ओइनम अबुंग मीतेई (31), युमलेम्बम रोमेश सिंह (47) और आरके नेवी मीतेई (32) के रूप में हुई। उनके पास से बरामद की गई वस्तुओं में एक .303 एलएमजी, दो .303 एलएमजी मैगजीन और 20 गोला-बारूद शामिल हैं. संगठन के एक अन्य सदस्य को इंफाल पूर्वी जिले के मंत्रिपुखरी बाजार से गिरफ्तार किया गया, जिस पर स्थानीय दुकानों से जबरन वसूली करने का आरोप है.

यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) के एक सदस्य को इंफाल पश्चिम जिले के निंगोमवम लमखाई से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान शगोलशेम प्रबीन सिंह (27) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि वह परिवहन वाहनों से जबरन वसूली करने में शामिल था.

मई 2023 से इम्फाल घाटी स्थित मीतेई और आसपास की पहाड़ियों पर स्थित कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.

Advertisement

शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जातीय संघर्ष से त्रस्त राज्य का दौरा किया और लोगों से शांति और सद्भाव बहाल करने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया.

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले न्यायमूर्ति बीआर गवई ने उम्मीद जताई कि कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका की सहायता से राज्य में मौजूदा कठिन दौर जल्द ही खत्म हो जाएगा और यह देश के बाकी हिस्सों की तरह समृद्ध होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement