Advertisement

सचिन वाजे को सीने में दर्द और हार्ट ब्लॉकेज, NIA कोर्ट बोली- मेडिकल रिपोर्ट दिखाइए

एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की हत्या के आरोप में मुंबई पुलिस के पूर्व अफसर सचिन वाजे NIA की कस्टडी में है. उनके वकील ने कोर्ट में दलील दी है कि वाजे को सीने में दर्द और हार्ट ब्लॉकेज की समस्या रहती है, जिसके बाद कोर्ट ने उनसे मेडिकल रिपोर्ट मांगी है.

मुंबई पुलिस के पूर्व असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे (फाइल फोटो-PTI) मुंबई पुलिस के पूर्व असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे (फाइल फोटो-PTI)
विद्या
  • मुंबई,
  • 03 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • 13 मार्च से NIA की हिरासत में हैं वाजे
  • आज खत्म हो रही है वाजे की कस्टडी

NIA कोर्ट ने मुंबई पुलिस के पूर्व अफसर सचिन वाजे की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है. सचिन वाजे के वकील ने कोर्ट में आवेदन दिया था कि उन्हें सीने में दर्द और हार्ट ब्लॉकेज की समस्या रहती है. इसके बाद NIA कोर्ट ने वाजे की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है. सचिन वाजे एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन मर्डर केस का मुख्य आरोपी है. NIA ने 13 मार्च को उसे गिरफ्तार किया था. शनिवार को ही उसकी कस्टडी खत्म हो रही है.

Advertisement

सचिन वाजे के वकील रौनक नाईक ने अदालत को एक एप्लीकेशन लिखी है. इसमें उन्होंने कहा है कि सचिन वाजे को सीने में दर्द के साथ-साथ हार्ट में 90% के दो ब्लॉकेज भी हैं. इसलिए वाजे को उनके कार्डियोलॉजिस्ट से मिलवाया जाए, ताकि उनका मेडिकल ट्रीटमेंट कोर्स शुरू हो सके. इसके बाद कोर्ट ने वाजे की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है. इन रिपोर्ट्स को तब देखा जाएगा, जब वाजे को आज NIA कोर्ट में पेश किया जाएगा.

30 दिन की कस्टडी ले सकती है NIA
NIA ने सचिन वाजे के खिलाफ अनलॉफुल एक्टिविटीज (प्रीवेन्शन) एक्ट यानी UAPA की कई धाराएं भी लगाई हैं. इससे अब NIA को वाजे की 30 दिन की कस्टडी मांगने का अधिकार मिल जाता है, जबकि IPC की धाराओं में एक बार में सिर्फ 14 दिन के लिए ही कस्टडी मिलती है. इसके अलावा UAPA के तहत जांच एजेंसी 180 दिन में चार्जशीट दाखिल कर सकती है, लेकिन IPC में ये टाइम लिमिट 90 दिन की ही है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के घर के बाहर एक स्कॉर्पियो खड़ी मिली थी. इस कार में 20 जिलेटिन (विस्फोटक) की छड़ें बरामद की गई थीं. साथ ही एक धमकी भरी चिट्ठी भी मिली थी. घटना के अगले दिन यानी 26 फरवरी को पता चला कि इस स्कॉर्पियो का मालिक मनसुख हिरेन है. लेकिन उसने 17 फरवरी को ही कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. 6 मार्च को संदिग्ध हालात में मनसुख हिरेन की लाश मिली. शुरुआत में इसे आत्महत्या बताने की कोशिश हुई, लेकिन मनसुख हिरेन की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया. इस पूरे मामले की जांच NIA को सौंपी गई. 13 मार्च को NIA ने मुंबई पुलिस के पूर्व API सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया. मनसुख हिरेन की हत्या और एंटीलिया केस में सचिन वाजे की भूमिका सामने आई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement