Advertisement

15 लाख के इनामी नक्सली प्रेम भुइयां ने बिहार में किया सरेंडर, झारखंड और छत्तीसगढ़ से आईईडी बरामद

प्रेम भुइयां ने 2003 में सक्रिय रूप से नक्सली बन गया था और 2015 में उसे क्षेत्रीय कमांडर बनाया गया था. वह बिहार और झारखंड में किए गए कई हिंसक अपराधों में शामिल था. उस पर झारखंड सरकार ने 15 लाख रुपये और बिहार सरकार ने 25000 रुपये का इनाम रखा था. प्रेम का सरेंडर माओवादियों के लिए बड़ा झटका है.

प्रेम भुइयां ने बोल्ट एक्शन राइफल और 920 राउंड गोला-बारूद के साथ किया आत्मसमर्पण. प्रेम भुइयां ने बोल्ट एक्शन राइफल और 920 राउंड गोला-बारूद के साथ किया आत्मसमर्पण.
aajtak.in
  • बिहार ,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

सीपीआई (माओवादी) की क्षेत्रीय समिति के सदस्य और खूंखार नक्सली अभ्यास भियान उर्फ प्रेम भुइयां ने आत्मसमर्पण कर दिया. उसके सिर पर झारखंड सरकार ने 15 लाख रुपये और बिहार सरकार ने 25000 रुपये का इनाम रखा था. 

बिहार के गया में सीआरपीएफ और बिहार पुलिस के अधिकारियों के सामने प्रेम भुइयां ने बोल्ट एक्शन राइफल और 920 राउंड गोला-बारूद के साथ आत्मसमर्पण किया. वह 2003 में सक्रिय रूप से नक्सली बन गया था और 2015 में उसे क्षेत्रीय कमांडर बनाया गया था. 

Advertisement

निरर्थक हो रही है नक्सली विचारधारा  

वह बिहार और झारखंड में किए गए कई हिंसक अपराधों में शामिल था. उसका आत्मसमर्पण माओवादियों के लिए एक बड़ा झटका है और सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता है. बताते चलें कि सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और सुरक्षाबलों की सख्ती की वजह से माओवादियों की विचारधारा निरर्थक होती जा रही है. 

रंग ला रहे हैं सुरक्षाबलों के प्रयास  

नक्सलियों की मौजूदगी और गतिविधियों में कमी आ रही है. लिहाजा, माओवादियों को अपने अनुयायियों को बनाए रखने में मुश्किल हो रही है. सीआरपीएफ और राज्य पुलिस द्वारा माओवादियों को सुरक्षित निकास की सुविधा दी जा रही है. नक्सलियों को हथियार छोड़ने के लिए राजी करने, परामर्श देने और बाद में पुनर्वास के लिए किए गए प्रयास रंग ला रहे हैं. लिहाजा, अब यहां तक कि माओवादी नेता भी मुख्यधारा में लौटने का विकल्प चुन रहे हैं. 

Advertisement

झारखंड और छत्तीसगढ़ में मिली आईईडी  

सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की टुकड़ियों ने खुफिया सूचना पर झारखंड के लातेहार के गांव कुरुमखेटा में तलाशी अभियान शुरू किया. यहां से सुरक्षा बलों को 18 मैगजीन के साथ एक 303 राइफल, एक .315 स्केल्टन राइफल, एक 09 मिमी कार्बाइन राइफल, 4 केन आईईडी, 2 कुकर आईईडी और 11 मीटर कॉर्डटेक्स तार बरामद किया. आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. वहीं, सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस ने सुकमा में 10 किलो आईईडी बरामद की. उसे जवानों ने मौके पर ही नष्ट कर दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement