Advertisement

शरद पवार को लेकर शेयर किया था आपत्तिजनक पोस्ट, मराठी अभिनेत्री केतकी चिताले गिरफ्तार, पुलिस कस्टडी में भेजा

शरद पवार को लेकर मराठी अभिनेत्री केतकी चिताले ने आपत्तिजनक पोस्ट किया था. अब इस मामले में ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने केतकी चिताले को नवी मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है.

शरद पवार और केतकी चिताले (फाइल फोटो) शरद पवार और केतकी चिताले (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST
  • नवी मुंबई से हुई अभिनेत्री केतकी चिताले की गिरफ्तारी
  • एनसीपी नेता की शिकायत पर ठाणे पुलिस का एक्शन

महाराष्ट्र के सत्ताधारी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार को लेकर फेसबुक पर अपमानजनक पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र पुलिस ने एनसीपी प्रमुख को लेकर कथित रूप से फेसबुक पर अपमानजनक पोस्ट के मामले में मराठी अभिनेत्री समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक छात्र बताया जा रहा है.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मराठी फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री केतकी चिताले को नवी मुंबई से ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया. उन्हें 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. वहीं, दूसरी गिरफ्तारी नासिक से हुई. नासिक पुलिस ने फार्मेसी के छात्र 23 साल के निखिल भामरे को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि मराठी अभिनेत्री और फार्मेसी के छात्र, दोनों के ही खिलाफ शरद पवार को लेकर फेसबुक पर अपमानजनक पोस्ट करने का मामला दर्ज है.

बताया जाता है कि चिताले ने किसी और की लिखी पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में शरद पवार का पूरा नाम नहीं लिखा है, केवल सरनेम मेंशन है पवार और उम्र 80 का उल्लेख है. शरद पवार 81 साल के हो गए हैं. इस पोस्ट में लिखा गया है कि नरक तुम्हारा इंतजार कर रहा है और तुम ब्राह्मणों से नफरत करते हो. आरोप है कि चिताले की ये पोस्ट शरद पवार को लेकर है जिनकी पार्टी एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के साथ सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी में शामिल है.

Advertisement

मराठी अभिनेत्री चिताले के खिलाफ ठाणे के कलवा थाने में स्वप्निल नेटके की शिकायत पर 14 मई को शिकायत दर्ज की गई थी. चिताले के खिलाफ पुणे में भी एनसीपी के एक कार्यकर्ता की तहरीर पर इसी तरह का एक और मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक चिताले को ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नवी मुंबई से गिरफ्तार किया.

धुले में भी दर्ज है मामला

उत्तरी महाराष्ट्र के धुले में भी मराठी अभिनेत्री चिताले के खिलाफ एनसीपी के एक नेता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. दूसरे मामले में, निखिल भामरे पर कथित रूप से एक ट्वीट करने का आरोप है जिसमें लिखा गया है कि बारामती के गांधी के लिए बारामती का नाथूराम गोडसे बनाने का समय आ गया है. पुणे जिले का बारामती शरद पवार का गृह क्षेत्र है. एनसीपी के कई नेताओं ने इन मामलों में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पवार बोले- नहीं है जानकारी

इस संबंध में शरद पवार ने कहा है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. शरद पवार ने कहा कि वे चिताले को नहीं जानते और उनकी पोस्ट को लेकर भी मुझे कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अभिनेत्री ने क्या किया है, इसे जब तक पढ़ ना लें तब तक कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा. दूसरी तरफ, एनसीपी नेताओं ने इसे लेकर मराठी अभिनेत्री चिताले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement