Advertisement

पत्नी की हत्या के आरोप में पति को हुई थी जेल, जमानत पर छूटने के बाद उसे जिंदा ढूंढ निकाला

पत्नी की हत्या के आरोप में पति और उसके दोस्त को जेल की सजा हुई थी. जमानत पर आए पति ने दोस्त की मदद से पत्नी का पता लगाया. जिस पत्नी को मरा हुआ बताया गया था, वह राजस्थान के दौसा जिले में अपने प्रेमी के साथ मिली. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

प्रेमी के साथ पकड़ी गई पत्नी. प्रेमी के साथ पकड़ी गई पत्नी.
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिस महिला की हत्या के मामले उसका पति और दोस्त जेल की सजा काट रहे हैं, वह अपने प्रेमी के साथ मिली है. पति ने दोस्त के साथ मिलकर दिन-रात एक करके पत्नी के बारे में जानकारी निकाली और उसे प्रेमी (अब पति) के साथ राजस्थान के दौसा जिले के गांव से पकड़वाया है.

Advertisement

बताया गया कि सूरज प्रसाद की 25 साल की बेटी आरती पांच सिंतबर 2015 को लापता हो गई थी. मामले में आरती के  पिता ने दामाद दामाद सोनू और उसके दो दोस्त भगवान सिंह, अरविंद पर बेटी की हत्या कर उसका शव छुपाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद दामाद सोनू और उसके दोस्त गोपाल को गिरफ्तार कर जेल भी दिया था. 

जमानत पर आकर शुरू की पत्नी की तलाश

नौ महीने तक जेल में सजा काटने के बाद जमानत पर बाहर आए पति सोनू और उसके दोस्त गोपाल ने आरती की तलाश शुरू की. तलाश के दौरान दोनों को राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी के विशाला गांव में आरती के होने की जानकारी मिली. दोनों की इसकी जानकारी पुलिस को दी. फिर पुलिस की मदद से आरती को विशाला गांव से अपने प्रेमी के साथ बरामद कर लिया गया.

Advertisement

सात साल से प्रेमी के साथ रह रही थी आरती

मामले में स्वाट टीम प्रभारी अजय कौशल ने कहा कि पति ने पुलिस को आरती के जिंदा होने की खबर दी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस तहकीकात की और जानकारी को सही पाया. इसके बाद पुलिस की टीम को विशाला गांव भेजकर आरती को उसके प्रेमी दोनों को हिरासत में लिया गया. इस दौरान पता चला है कि आरती ने प्रेमी से शादी कर ली थी.

स्वाट टीम प्रभारी अजय कौशल ने आगे बताया कि अब आरती से पूछताछ की जा रही है. उसका बयान लिया जा रहा है. जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस ने कहा है कि इस संबंध में आरती के पिता सूरज से भी पूछताछ की जाएगी. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि जिस शव को सूरज ने आरती का होना बताया था, वह किसका था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement