Advertisement

नशे की मैन्युफैक्चरिंग करता था PHD स्कॉलर, एक साल में बेची 100 किलोग्राम मेफेड्रोन

हैदराबाद में रहने वाला एक पीएचडी स्कॉलर मेफेड्रोन ड्रग का उत्पादन करते हुए पकड़ा गया है जिसकी कीमत करीब 64 लाख रुपए बताई जा रही है. जांच में पाया गया है कि वह बीते एक साल में करीब 100 किलोग्राम मेफेड्रोन बेच चुका है.

नशे की खेप पैदा करता था पीएचडी स्कॉलर नशे की खेप पैदा करता था पीएचडी स्कॉलर
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद ,
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • मेफेड्रोन की कीमत 64 लाख रुपये बताई जा रही है
  • भारत में प्रतिबंधित है मेफेड्रोन

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक मिली सूचना के आधार पर मेफेड्रोन ड्रग की मैन्युफैक्चरिंग करने वाले एक पीएचडी स्कॉलर और खरीदने वाले शख्स को रंगे हाथों पकड़ लिया है. इस दौरान DRI ने 3.156 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की जिसकी कीमत करीब 64 लाख रुपये बताई जा रही है. जब DRI की टीम मेफेड्रोन ड्रग का उत्पादन करने वाले के घर गई तो उसे वहां 112 ग्राम मेफेड्रोन के साथ-साथ 12.40 लाख रुपए भी मिले जिसे DRI की टीम ने जब्त कर लिया.

Advertisement

इसके अलावा हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित क्लैन्डेस्टोन टैबलेट लैब से लगभग 219.5 किलोग्राम कच्चे माल को जब्त किया गया है, जिससे करीब 15-20 किलोग्राम मेफेड्रोन का निर्माण और किया जा सकता था. DRI ने अपनी जांच में पाया है कि मेफेड्रोन के उत्पादन के पीछे मुंबई स्थित एक नेटवर्क काम कर रहा है.

देखें- आजतक LIVE TV

शुक्रवार के दिन इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड के अलावा दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मेफेड्रोन को मैन्युफैक्चर करने वाले शख्स ने रसायन विज्ञान में पीएचडी की हुई है, जो पहले फार्मा सेक्टर में ही काम करता था. DRI की प्राथमिक जांच में पता चला है कि इस पीएचडी स्कॉलर ने पिछले एक साल में करीब 100 किलोग्राम से अधिक मेफेड्रोन की बिक्री की है.

क्या है मेफेड्रोन ड्रग?

मेफेड्रोन ड्रग कोई दवाई नहीं है बल्कि एक सिंथेटिक खाद की तरह है जो कोकेन और हेरोइन से भी अधिक नशीला पदार्थ है. इसका उपयोग नौजवान नशे के रूप में करने लगे हैं, चूंकि इसकी कीमत कोकेन और हेरोइन जैसे नशीले पदार्थों के मुकाबले काफी कम है इसलिए बीते दिनों से भारत में इसका प्रचलन बढ़ा है. मेफेड्रोन ड्रग नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम, 1985 (एनडीपीएस अधिनियम) के अनुसार भारत में प्रतिबंधित है. बोलचाल की भाषा में मेफेड्रोन ड्रग को 'ड्रोन' या 'म्याऊं-म्याऊं' नाम के कोड से भी जाना जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement