Advertisement

गाजियाबादः गौकशों से मुठभेड़ में फंसी पुलिस, नाबालिग को बालिग बताकर जेल में डालने का आरोप

पुलिस ने 11 नवंबर को गौकशों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इनमें से एक आरोपी के परिजन का कहना है कि उनके नाबालिग बेटे को बालिग बताकर पुलिस ने जेल में डाल दिया.

इस मुठभेड़ में 7 गौ तस्कर घायल हुए थे. इस मुठभेड़ में 7 गौ तस्कर घायल हुए थे.
अरविंद ओझा
  • गाजियाबाद,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • 11 नवंबर को हुई थी मुठभेड़
  • 7 गौकशों को किया था गिरफ्तार

गौकशों के साथ हुई मुठभेड़ को लेकर अब गाजियाबाद पुलिस घिरती नजर आ रही है. 7 आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब आरोपियों में से एक के परिजनों ने दावा किया है कि उनके नाबालिग बेटे को पुलिस ने बालिग बताकर जेल में डाल दिया.

दरअसल, 11 नवंबर को लोनी बार्डर थाने के तत्कालीन एसएचओ राजेंद्र त्यागी ने गोकशी की सूचना पर टीम के साथ बेहटा हाजीपुर के एक गोदाम में छापा मारा था. पुलिस का दावा है कि गौकशों ने गोली चलाई तो पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की. पुलिस की ओर से चली गोली में सातों तस्कर घायल हो गए थे. हैरत की बात ये है कि सभी तस्करों को गोली एक ही जगह लगी थी, पुलिस की इस मुठभेड़ पर सवाल खड़े हुए थे.

Advertisement

पुलिस ने जिन 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उसमें अशोक विहार का रहने वाला आसिफ और उसका भाई इंतजार भी शामिल है. आसिफ की मां समीना ने बताया कि आधार कार्ड के हिसाब से उनके बेटे की उम्र 16 साल है, जबकि इंतजार 20 साल का है. समीना ने बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है, जबकि उनके दोनों बेटे गोदाम में ड्रम धोने का काम करते हैं. 

SHO के समर्थन में आए विधायक

एसएचओ राजेंद्र त्यागी को जनरल डायरी लीक करने पर सस्पेंड कर दिया गया है तो वहीं एसएचओ के समर्थन में लोनी विधायक नंद किशोर गुजर खुल कर सामने आ गए हैं. विधायक ने इस मामले में एसपी और एसएसपी को लेटर भी लिखा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि एसपी और एसएसपी ने त्यागी को बुलाकर कहा कि अगर वो गौ तस्कर माफिया सलीम पहलवान के खिलाफ एक्शन नहीं लेते हैं और गौ तस्करी के मामले में बीजेपी और हिंदू संगठन से जुड़े नेताओं के नाम लेते हैं तो उन्हें त्यागी को बहाल कर दिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement