Advertisement

गाजियाबाद में नाबालिग बेटी ने ज्वेलर पिता की हत्या की, फिर कार में रखा शव और सुनसान जगह छोड़ आई

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, रविवार तड़के मधुबन बापूधाम में रहीसपुर रोड पर एक 38 साल के शख्स का शव सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ी कार में मिला था. शव लहूलुहान हालत में वैगनआर कार की पिछली सीट पर पड़ा था. मरने वाले की पहचान अमित वर्मा (ज्वेलर) के रूप में हुई.

पुलिस ने आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है.
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:44 AM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार को ज्वलेर की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने दावा किया है कि ज्वेलर को उसकी ही नाबालिग बेटी ने पत्थर से हमला करके मारा था. उसके बाद मां की मदद से शव को कार में रखा और सुनसान जगह पर छोड़ आई थीं. पुलिस ने इस घटना का चंद घंटे में ही खुलासा कर दिया. 

Advertisement

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, रविवार तड़के मधुबन बापूधाम में रहीसपुर रोड पर एक 38 साल के शख्स का शव सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ी कार में मिला था. शव लहूलुहान हालत में वैगनआर कार की पिछली सीट पर पड़ा था. मरने वाले की पहचान अमित वर्मा (ज्वेलर) के रूप में हुई. कार नंबर की मदद से पुलिस उसके घर पहुंची, जहां सीढ़ियों पर खून के निशान और खून से सना पत्थर का बट्टा मिला. ऐसे में पुलिस को मामला समझते हुए देर नहीं लगी.

अवैध संबंध बनाते वक्त पत्नी को करता था वीडियो कॉल

पुलिस ने बताया कि अमित वर्मा नोएडा में ज्वेलर्स का काम करता था. उसके अपनी ही दुकान पर काम करने वाली एक महिला के साथ अवैध संबंध थे, इसकी जानकारी पत्नी और बच्चों को हो गई थी. अमित उस महिला के साथ अश्लील हरकतें करते हुए पत्नी को वीडियो कॉल करता था और घर में लड़ाई झगड़ा करता था.

Advertisement

बेटी ने गुस्से में पत्थर मारा, फिर कार में रखा शव

बीती रात करीब 1 बजे अमित का घर में पत्नी से फिर से झगड़ा हो गया, जिस पर अमित की 16 साल की नाबालिग बेटी को गुस्सा आ गया और उसने पिता के सिर में पत्थर का बट्टा मारकर हत्या कर दी. उसके बाद शव को कार में रखकर कमला नेहरू नगर इलाके में रहीसपुर रोड पर सुनसान जगह पर छोड़ दिया. 

सीढ़ियों से घसीट कर ले गए शव

पुलिस ने नाबालिग बेटी और पत्नी शालू को हत्या के आरोप में हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने घटना को स्वीकार कर लिया. नाबालिग बेटी ने बताया कि हत्या के बाद शव को सीढ़ियों से घसीट कर नीचे लेकर आए और कार में रखकर सुनसान सड़क पर छोड़ कर घर चले गए थे. 

नाबालिग बेटी पर भी रखता था गलत नजर

आरोपी पत्नी शालू का कहना था कि पति अमित शराब पीकर घर में झगड़ा करता था. दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध बनाते हुए उसे वीडियो कॉल किया करता था और उसकी नाबालिग बेटी पर भी गलत निगाह रखता था, जिसके कारण बच्ची ने गुस्से के चलते पिता की हत्या कर दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement