Advertisement

सुसाइड नोट में लिखा- 'तीन युवक करते हैं छेड़छाड़', छात्रा ने की आत्महत्या

छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सामने आने के बाद लापरवाही दिखाने वाले दारोगा को भी निलंबित कर दिया गया है. वहीं, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर उसके खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जा रही है.

छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने किया सुसाइड, तीन आरोपी गिरफ्तार. छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने किया सुसाइड, तीन आरोपी गिरफ्तार.
जगत गौतम
  • मुरादाबाद ,
  • 23 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कुंदरकी में 19 मार्च को 12वीं के छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया था, इलाज के दौरान 20 मार्च की सुबह पांच बजे उसकी मौत हो गई थी. जहर खाने से पहले छात्रा ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा था. 

नोट ने उसने आत्महत्या का कारण छेड़छाड़ होना बताया था. पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मामले में लापरवाही बरतने वाले दारोगा को निलंबित भी किया गया है. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश भी दिए गए हैं. 

Advertisement

दरसअल, कुंदरकी थाना इलाके में रहने वाली 12 कक्षा की छात्रा को कुछ युवक छेड़ा करते थे. पीड़िता ने 19 मार्च को दो पेज का सुसाइड नोट लिखकर जहरीला पदार्थ खा लिया था. छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां उसका इलाज किया जा रहा था. 

परिवार के लोगों ने 19 मार्च को ही थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी कि बेटी को कुछ युवक परेशान करते हैं. उनसे तंग आकर बेटी ने जहर खा लिया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था. फिर 20 मार्च की सुबह करीब पांच बजे छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

मगर, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने थाने में जाकर जमकर विरोध किया. मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया. तब जाकर पुलिस एक्टिव हुई दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया, उनके भी नाम सुसाइड नोट में मौजूद थे. परिजनों ने आरोप लगाए थे कि थाने के दारोगा ने समय पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया.

Advertisement

मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि छात्रा के सुसाइड वाले मामले में लापरवाही बरतने वाले दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. उसके खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जा रही है. वहीं, छात्रा के सुसाइड नोट में जिनके नाम शामिल थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमार्टम होने के बाद छात्रा का शव परिवार को सौंप दिया गया था. मामले में आगे की जांच जारी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement