Advertisement

Mizoram Crime: सरेआम सड़क पर की थी डॉक्टरों की पिटाई, शिकायत के बाद आरोपी पुलिसकर्मी सस्पेंड

आरोपी पुलिसकर्मी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया था, जब डॉक्टर काम के बाद घर लौट रहे थे. दोनों डॉक्टर आइजोल में एक चर्च द्वारा संचालित अस्पताल में काम करते थे.

डॉक्टरों की पिटाई करने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड हो गया (सांकेतिक फोटो- Meta AI) डॉक्टरों की पिटाई करने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड हो गया (सांकेतिक फोटो- Meta AI)
aajtak.in
  • आइजोल,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

मिजोरम में सरेआम सड़क पर तीन लोगों पर हमला करने के आरोप में एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. पुलिसवाले के खिलाफ की गई इस कार्रवाई की जानकारी खुद पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को दी. 
 
मिजोरम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान सैलियनपुइया सैलो के रूप में हुई है, जो आइजोल के पास सैरंग पुलिस स्टेशन में तैनात था. इल्जाम है कि 21 सितंबर की रात को उसने पांच अन्य युवकों के साथ मिलकर दो डॉक्टरों और उनके दोस्तों पर हमला किया था

Advertisement

आरोपी पुलिसकर्मी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया था, जब ने तीनों काम के बाद घर लौट रहे थे. दोनों डॉक्टर आइजोल में एक चर्च द्वारा संचालित अस्पताल में काम करते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें जबरन उनके वाहन से बाहर निकाला और उनकी पीटाई की.

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि इस हमले में दोनों डॉक्टरों को गंभीर चोटें आईं, जबकि उनके दोस्त को मामूली चोटें आईं. पीड़ितों की शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सैलो सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

हालांकि, उन्हें कुछ ही घंटों में जमानत पर रिहा कर दिया गया. इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की मिजोरम इकाई ने घटना की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच और आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement