Advertisement

दिल्ली में जिस चाकूबाज मोहम्मद जैद को छुड़ा ले गए थे दोस्त और रिश्तेदार, वो उत्तराखंड में छिपा मिला

Delhi Crime: वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मोहम्मद जैद को शटर में बंद करने के बाद लोगों ने पुलिस को भी कॉल किया था. लेकिन पुलिस पहुंचे इसके पहले मोहम्मद जैद के दोस्त और रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए और शटर खोलकर जैद को अपने साथ भगा ले गए. पुलिस उसी रात से आरोपी की तलाश कर रही थी, जो उत्तराखंड में जाकर खत्म हुई.

दो भाइयों पर हुए हमले के बाद इलाके में भेजे गए थे सुरक्षाबल. दो भाइयों पर हुए हमले के बाद इलाके में भेजे गए थे सुरक्षाबल.
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

उत्तरपूर्वी दिल्ली के बृजपुरी इलाके में एक युवक को चाकू मारने वाले आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया गया है. बीते शुक्रवार से फरार आरोपी की दिल्ली पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी. इस वारदात के बाद सांप्रदायिक घटना के मद्देनजर इलाके में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी. हैरानी की बात यह है कि मामूली विवाद में राहुल नाम के युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद जैद को स्थानीय दुकानदारों ने पकड़कर शटर में बंद कर दिया था. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोस्त और रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए और शटर खोलकर जैद को अपने साथ भगा ले गए थे. 

Advertisement

दिल्ली की दयालपुर थाना पुलिस ने मोहम्मद जैद (20 साल) पुत्र नवाब अहमद को देहरादून (उत्तराखंड) से पकड़ा है. वह 23 तारीख की शाम बृजपुरी इलाके में दो युवकों राहुल और सोनू पर चाकू से हमला कर फरार हो गया था.

क्या है पूरा मामला 

पुलिस ने मुताबिक, बृजपुरी में रहने वाला सोनू बीते शुक्रवार रात करीब 10 बजे अपने चचेरे भाई राहुल के साथ खाना खाने के बाद आइसक्रीम खाने गया था. पास में रहने वाला मोहम्मद जैद भी उसी इलाके में घूम रहा था. किसी छोटी-सी बात पर उसकी राहुल से बहस हो गई. इसके बाद मोहम्मद जैद ने चाकू निकाला और राहुल के पेट के निचले हिस्से में मार दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए सोनू के दोनों हाथों में चोट लग गई. 

टेंट हाउस के अंदर घुस गया आरोपी

Advertisement

चाकू मारने के बाद मोहम्मद जैद भागा और एक टेंट हाउस के अंदर घुस गया और वहां जाकर काउंटर के पीछे छिप गया, क्योंकि मौके पर अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई थी. जैद के पीछे-पीछे राहुल भी गया, लेकिन ज्यादा खून बहने से वह गिर पड़ा. घटनास्थल पर लोगों ने मौका देखा और फौरन मिलन टेंट हाउस के शटर को बंद कर दिया. 

...और आरोपी का भगा ले गए रिश्तेदार 

आरोपी मोहम्मद जैद को शटर में बंद करने के बाद लोगों ने पुलिस को भी कॉल किया. लेकिन पुलिस पहुंचती इससे पहले मोहम्मद जैद के दोस्त और रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए और शटर खोलकर जैद को अपने साथ भगा ले गए. 

राहुल की हालत स्थिर, सोनू डिस्चार्ज

उधर, स्थानीय दुकानदार घायल राहुल और सोनू को पास के जीटीबी अस्पताल ले गए. जहां प्रारंभिक इलाज के बाद सोनू को तो छोड़ दिया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते राहुल को भर्ती कर लिया गया. सोमवार को पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व दिल्ली) जॉय टिर्की ने जानकारी दी कि अस्पताल में सर्जरी के बाद पीड़ित राहुल की हालत स्थिर बनी हुई है. 

3 दिन बाद पकड़ा गया 

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर मोहम्मद जैद की तलाश शुरू कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद मोहम्मद जैद फरार हो गया था. काफी देर तक पीछा करने के बाद आज उसे पकड़ लिया गया.

Advertisement

अर्धसैनिक बलों की तैनाती

इस घटना के बाद किसी भी सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए इलाके में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. बता दें कि वारदात उसी दयालपुर थाना इलाके में हुई जो साल 2020 में हुए दंगे में बेहद प्रभावित था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement