
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले आरोपियों का आखिरी बार 'सामना' करने वाले परिवार के एक सदस्य ने पूरी कहानी बताई है. दरअसल, वारदात के बाद आरोपियों ने एक गन पॉइंट पर एक ऑल्टो कार छीन ली थी और फरार हो गए थे. कार को सोमवार को बरामद कर लिया गया है. कार एक वीरान इलाके में सड़क से नीचे मिली है. बदमाशों ने कार का नंबर प्लेट निकाल दिया था जिसे कार के अंदर से बरामद किया गया है.
कार में सवार फतेहाबाद जिला का एक परिवार सवार था. वारदात के बाद कार में सवार जगतार सिंह का पूरा परिवार सदमे में है. जगतार सिंह के भाई मक्खन सिंह ने बताया कि मूसेवाला की हत्या करने वाले बदमाश दो गाड़ियों बोलेरो और टोयोटा करोला से आए थे. चश्मदीद के भाई ने बताया कि दोनों गाड़ियों में कुल 9 बदमाश सवार थे. वारदात को अंजाम देने के बाद कुछ बदमाशों ने करोला गाड़ी घटनास्थल पर ही छोड़ दी और हमारी ऑल्टो कार छीन ली.
ये भी पढ़ें: मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, उत्तराखंड से छह लोगों को उठाया
सभी बदमाशों में चेहरा ढंका हुआ था
मक्खन सिंह ने बताया कि करोला गाड़ी से उतरे 4-5 बदमाशों ने हमारी ऑल्टो गाड़ी को घेर लिया और हम पर बंदूके तानकर गाडी से नीचे उतार दिया. सभी बदमाश आपस में पंजाबी में बात कर रहे थे और सभी ने अपने मुंह ढके हुए थे.
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने नरेंद्रपूरा गांव से खारा की तरफ जाते हुए खारा गांव से एक किलोमीटर पहले वारदात को अंजाम दिया है. ऑल्टो कार के मालिक की शिकायत पर पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पंजाब की मानसा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: मॉडल नहीं, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के हैं ये PHOTOS, जिसने जेल में बैठ रची मूसेवाला के मर्डर की साजिश
मोगा-बरनाला रोड पर लावारिस हालत में मिली ऑल्टो कार
जगतार सिंह की ऑल्टो कार को पंजाब पुलिस ने मोगा-बरनाला रोड से बरामद कर लिया है. कार सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ी थी. कार की नंबर प्लेट खोलकर अंदर रखी गई थी. पंजाब पुलिस कार को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें