Advertisement

MP: स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क के घर EOW की रेड, जानें कितनी मिली आय से अधिक संपत्ति

मध्य प्रदेश के सीहोर (Sehore Madhya Pradesh) में आर्थिक अपराध शाखा यानि EOW ने छामा मारा है. EOW टीम को 45 लाख रुपये कैश और 8 लाख के जेवरात मिले हैं. इसके अलावा जमीनों के कागज सहित पॉलिसी भी मिली है. फिलहाल अभी कार्रवाई जारी है.

लिपिक के यहां 45 लाख की नकदी व 8 लाख के जेवरात मिले. (Representative image) लिपिक के यहां 45 लाख की नकदी व 8 लाख के जेवरात मिले. (Representative image)
नवेद जाफरी
  • सीहोर,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • बैतूल और सीहोर में एक साथ की गई कार्रवाई
  • जेवरात के अलावा पॉलिसी व जमीनों के कागज मिले

मध्य प्रदेश के सीहोर (Sehore Madhya Pradesh) की पाश कॉलोनी दांगी स्टेट में रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के लिपिक केबी वर्मा के यहां EOW ने छापेमारी की है. विभाग की औऱ से इस बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है. सूत्रों के अनुसार, लिपिक के यहां आय से अधिक संपत्ति पाई गई है. EOW की कार्रवाई अभी जारी है. 

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के सीहोर में स्वास्थ्य विभाग में लिपिक (Clerk in health department) के पद पर पदस्थ रहे केबी वर्मा इस समय बैतूल में पदस्थ हैं. उनका घर शहर की पॉश कॉलोनी दांगी स्टेट में है. यहां कुछ देर पहले आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने छापामार कार्रवाई की है.

Advertisement

लिपिक के घर का मुख्य द्वार कर दिया गया बंद

सूत्रों के अनुसार, लिपिक यहां से 45 लाख रुपये नकद, सोने चांदी के आभूषण और जीवन बीमा निगम की पॉलिसी मिली है. लिपिक के घर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है और अंदर कार्रवाई लगातार जारी है. उल्लेखनीय है कि लिपिक वर्मा सीहोर स्वास्थ्य विभाग में स्टोर कीपर के पद पर लंबे समय तक पदस्थ रहे हैं. अभी वर्तमान में उनकी पदस्थापना बैतूल में है. बताया गया है कि EOW ने एक साथ दोनों जगह पर छापा मारा है.

EOW के SP बोले: अभी चल रही है कार्रवाई

इस संबंध में EOW के SP राजेश मिश्रा ने बताया कि टीम ने दोनों स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की, जिसमें करीब 45 लाख रुपये की नकदी, साढ़े आठ लाख के जेवरात और कुछ जमीनों के कागज मिले हैं. अभी कार्रवाई जारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement