Advertisement

पति, पत्नी और कर्ज... दबाव और धमकियों ने ले ली इंटीरियर डिजाइनर की जान, 7 पन्नों में दर्ज दुखभरी दास्तान

एक रोज इंजीनियर पति ने अपनी इंटीरियर डिजाइनर पत्नी को फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद जब उस शख्स ने घर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अपने मोबाइल पर देखी तो उसके होश उड़ गए.

मरने से पहले करूणा ने 7 पेज का सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा था मरने से पहले करूणा ने 7 पेज का सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा था
धर्मेंद्र कुमार शर्मा/सुप्रतिम बनर्जी
  • इंदौर,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

कभी-कभी इंसान कर्ज के जाल में ऐसा फंस जाता है कि उसका जीना दुश्वार हो जाता है. और जब बार-बार लोग पैसे का तकादा करने उसके पास जाते हैं, तो वह परेशान होकर खौफनाक कदम उठा लेता है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से सामने आया है. जहां कर्ज से परेशान एक इंटीरियर डिज़ाइनर दंपति छुपकर रह रहे थे. एक रोज पति ने अपनी पत्नी को फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद जब उस शख्स ने घर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अपने मोबाइल पर देखी तो उसके होश उड़ गए.

Advertisement

इंटीरियर डिज़ाइनर ने की खुदकुशी
ये कहानी है इंदौर के इंजीनियर उत्तम शर्मा और उनकी पत्नी करुणा शर्मा की. करुणा पेशे से इंटीरियर डिज़ाइनर थीं. उस दिन उत्तम इंदौर से बाहर गए हुए थे और अपनी पत्नी को लगातार फोन लगा रहे थे, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो परेशान होकर उत्तम ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अपने मोबाइल पर देखी. उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी फांसी के फंदे पर झूल रही थी. कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पत्नी ने कुछ लोगों पर पैसों के लिए परेशान करने और अपमान करने का आरोप लगाया था.

लसूड़िया थाना इलाके का मामला
सुसाइड की सिहरन पैदा करनेवाली सीसीटीवी तस्वीरें तो हम आपको नहीं दिखा सकते, लेकिन उन तस्वीरों के पीछे का सच आपको जरूर बता सकते हैं, जो किसी के भी दिलो दिमाग को झकझोर देने के लिए काफी है. यह मामला इंदौर के लसूड़िया थाना इलाके का है, जहां मंगलवार की रात करीब पौने दस बजे एक महिला ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली. 

Advertisement

पत्नी से 700 किमी दूर था पति
विडंबना ये रही कि सुसाइड के दौरान इंदौर से करीब 700 किलोमीटर दूर मौजूद उसका पति अपने घर से सुसाइड से पहले अपनी बीवी को लगातार फोन करता रहा, लेकिन बीवी ने फोन नहीं उठाया और जब तक उसने अपने मोबाइल फोन पर घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, तब तक देर हो चुकी थी. महिला फंदे से लटक चुकी थी. पति ने फौरन इंदौर में अपने पड़ोसी को फोन कर अपनी बीवी के फंदे से लटक जाने की बात बताई, जिसके बाद पड़ोसी ने किसी तरह घर का दरवाजा खोल कर महिला को बचाने की भी कोशिश की. उसे नीचे भी उतार लिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

दबाव और धमकियों के चलते सुसाइड
मरनेवाली महिला करुणा शर्मा एक इंटीरियर डिज़ाइनर थी, जबकि उसका पति उत्तम शर्मा इंजीनियर है. पुलिस की मानें तो करुणा शर्मा इंदौर में वीसी यानी वॉलेंटियरी कंट्रीब्यूशन फंड चलाया करती थी. जिसे लेकर कुछ लोग उसे रुपये-पैसों के लिए बहुत परेशान कर रहे थे. और इसी देनदारी के दबाव और धमकियों के चलते उसने ये कदम उठा लिया. 

मरने से पहले लिखा 7 पन्नों का सुसाइड नोट
सुसाइड करने से पहले महिला ने सात पेज का एक नोट भी छोड़ा है. जिसमें उसने कई लोगों के नाम लिखे हैं. महिला ने बताया है कि रुपयों के लेन-देन को लेकर कुछ लोगों ने कुछ समय पहले उसके घर में घुस कर तोड़फोड़ भी की थी और उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद से वो काफी परेशानी थी. पुलिस की मानें तो महिला ने जिस फ्लैट में खुदकुशी, उसमें वो एक रोज पहले ही शिफ्ट हुई थी. महिला ने जिन लोगों पर इल्जाम लगाए हैं, उनमें हेमंत अत्रिवाल, प्रमिला अत्रिवाल, मोना शर्मा और आदित्य अग्रवाल जैसे लोग शामिल हैं.

Advertisement

पति ने किए कई अहम खुलासे
महिला की खुदकुशी की खबर मिलते ही पुलिस ने उसके शव को बरामद कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. उधर, भिलाई से अपनी मासूम बेटी के साथ इंदौर पहुंचे महिला के पति ने इस सिलसिले में कई खुलासे किए हैं. पति उत्तम शर्मा का कहना है कि उसकी पत्नी 2017 से ही वीसी चला रही थी. जिसमें लोग 10, 20 हज़ार रुपये देकर मेंबर बनते थे. कई लोगों ने मोटी रकम भी लगाई थी. 

वॉलेंटियरी कंट्रीब्यूशन फंड चलाती थी करूणा
लेकिन बाद में कुछ लोगों ने पैसा देना बंद कर दिया और बात बिगड़ गई. अब लेनदार उन्हें और उनकी पत्नी को परेशान करने लगे. एक-एक दिन में लोग उन्हें दस-दस फोन करते थे, जान से मारने की धमकी देते थे. जिससे उनका जीना मुहाल हो गया था. करुणा के पति ने कहा है कि चूंकि धमकी देनेवाले लोग काफी पावरफुल थे, तो उन्हें अपने परिवार पर खतरा बना रहता था और इसीलिए वो अपनी बेटी की हिफाजत की खातिर उसे भी अपने साथ भिलाई ले गया था. लेकिन इंदौर में उनकी बीवी लेनदारों का दबाव नहीं सह पाई और उसने जान दे दी.

पुलिस से भी की थी शिकायत
करुणा के पति ने पुलिस को बताया है कि कुछ समय पहले महालक्ष्मी नगर के रहने वाले आदित्य अग्रवाल ने उनके घर घुस कर तोड़फोड़ की थी और उन्हें धमकी भी दी थी. जिसकी लसूड़िया थाना पुलिस से शिकायत की गई थी और पुलिस मामले की जांच भी कर रही थी. लेकिन इतना होने के बावजूद उन्हें डराने धमकाने का सिलसिला बंद नहीं हुआ था और आखिरकार करूणा शर्मा ने यह खौफनाक कदम उठा लिया. अब पुलिस इस मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को तलाश रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement