
इंदौर में मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष सशस्त्र बल (SAF) के एक इंस्पेक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक पुलिसकर्मी की लाश एक सड़क के पास मिली. पुलिस अब इस मामले की छानबन कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
इंदौर के एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि मरने वाले एसएएफ इंस्पेक्टर की पहचान प्रभु नारायण के तौर पर हुई है. जिसकी लाश मंगलवार रात खजराना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाईपास रोड के पास मिली.
इंदौर के पुलिस उपायुक्त (DCP) अभिनय विश्वकर्मा ने इस वारदात के बारे में संवाददाताओं को बताया, 'प्रभु नारायण राज्य पुलिस के एसएएफ में इंस्पेक्टर थे. उन्हें शराब पीने की आदत थी और वे ड्यूटी से अनुपस्थित रहते थे.'
डीसीपी ने कहा, ऐसा शक है कि उनका किसी अज्ञात व्यक्ति से विवाद हुआ था, जिसके कारण अचानक उकसावे की वजह से उनकी हत्या कर दी गई. अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है.
इंदौर के पुलिस उपायुक्त (DCP) अभिनय विश्वकर्मा ने भरोसा जताया कि इस मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा. आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.