Advertisement

आशिकी, नफरत या पागलपन... अभिनेत्री वैशाली ठक्कर की आत्महत्या का पूरा फसाना

'आई क्विट'... आठ पन्नों के एक लंबे सुसाइड नोट के बाद बस यही वो दो हर्फ़ थे, जिन्हें कागजों पर दर्ज कर वैशाली ने दुनिया को अलविदा कहा. उनकी लाश शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को इंदौर के उनके मकान में पंखे से लटकी हुई मिली.

वैशाली को मौत के दरवाजे तक लाने वाला राहुल और उसका परिवार फरार है वैशाली को मौत के दरवाजे तक लाने वाला राहुल और उसका परिवार फरार है
हेमेंद्र शर्मा/सुप्रतिम बनर्जी/परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

वैशाली ठक्कर छोटे पर्दे की वो स्टार थीं, जिसने एक नहीं, कई सीरियल्स में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया. लेकिन रूपहले पर्दे की चकाचौंध के पीछे वैशाली की जिंदगी में छाया अंधेरा कुछ इस कदर गहरा गया कि वो बीच रास्ते में ही सबका साथ छोड़ कर चली गईं. जाने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जो उसके दर्द को बयां करता है.

Advertisement

इससे पहले सवाल यही था कि आखिर वैशाली ने ऐसा क्यों किया? कौन है वैशाली को इस हद तक मजबूर करने वाला शख्स? कौन हैं वो लोग? जिनके सामने वैशाली इस कदर बेबस और लाचार थी कि उसने अपनी जिंदगी को ही अलविदा कह दिया. 

'आई क्विट'... आठ पन्नों के एक लंबे सुसाइड नोट के बाद बस यही वो दो हर्फ़ थे, जिन्हें कागजों पर दर्ज कर वैशाली ने दुनिया को अलविदा कहा. उनकी लाश शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को इंदौर के उनके मकान में पंखे से लटकी हुई मिली. और जैसे ही ये ख़बर आम हुई टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुडे लोगों के साथ-साथ उनके तमाम फैन्स पर मानों आसमान टूट पड़ा.

साईं बाग कॉलोनी, इंदौर, मध्य प्रदेश
इसी इलाके में था वैशाली का घर. उनके मकान में खुशियां बस दस्तक देने ही वाली थी. दरअसल, 20 अक्टूबर को वैशाली की शादी होने वाली थी. लेकिन इससे पहले ही वैशाली ने ये बड़ा फैसला कर लिया. वैशाली की मां उनके कमरे में रात करीब एक बजे पहुंची, लेकिन कमरा बंद था. कई बार कमरे का दरवाजा खटखटाने के बावजूद वैशाली ने ना तो दरवाजा खोला और ना ही अंदर से कोई आवाज आई. और तब आखिर ने घरवालों ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ दिया. 

Advertisement

छत के पंखे से लटकी थी वैशाली 
कमरे के अंदर का मंजर बेहद खौफनाक था. वैशाली अपने कमरे में फंदे के सहारे पंखे से लटक रही थी. फौरन घरवालों ने वैशाली को नीचे उतारा और पास के ही जुपीटर हॉस्पीटल लेकर गए. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद देर रात को ही पुलिस को खबर दी गई. मामला हाई प्रोफाइल था, लिहाजा पुलिस पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

सुसाइड नोट के 8 पन्ने
मौका-ए-वारदात यानी वैशाली के घर पहुंची पुलिस को उनके कमरे से एक डायरी मिली, जिसमें वैशाली ने 8 पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखा था-

'मां-पापा बस ना अब. बहुत परेशान हो लिए आप लोग भी मेरे लिए और मैं भी खुद के लिए. सिर्फ मैं जानती हूं कि मैंने क्या जंग लड़ी है 2 सालों में. राहुल नवलानी ने मेरे साथ क्या-क्या गलत नहीं किया. मैं बता भी नहीं सकती हूं. किस तरह मेरा शोषण किया इमोशनली, फिजिकली अब्यूज किया और फाइनली उसने जो कहा था- मैं तेरी शादी नहीं होने दूंगा उसने वो किया. प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना. मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया मेंटली, राहुल और दिशा ने. वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. आपको मेरी कसम. खुश रहना. मितेश से कहना मुझे माफ करे. I Quit.'

Advertisement

पुलिस ने यूं दर्ज किया मामला
सुसाइड नोट के सामने आने के बाद पुलिस ने वैशाली के पुराने दोस्त राहुल नवलानी के खिलाफ वैशाली को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस की मानें तो राहुल ने पहले भी वैशाली की शादी तुड़वाने की कोशिश की थी. उसने वैशाली के डेंटिस्ट मंगेतर को उसकी कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियोज भेजे थे, जिसके बाद उसकी शादी टूट गई थी. इसके बाद घरवालों ने वैशाली शादी कहीं और तय की, लेकिन राहुल इस बार भी वही कोशिश कर रहा था. जिससे वैशाली हताश हो चुकी थी. 

मुंबई में करनी थी शॉपिंग 
पुलिस की मानें तो राहुल खुद शादीशुदा था, लेकिन वो वैशाली की जिंदगी में मुश्किलें खड़ी कर रहा था. वैशाली के दोस्तों की मानें तो वो जल्द ही कैलीफोर्निया में सेटेल्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर मितेश से शादी करनेवाली थी. उसे इससे पहले मुंबई में शॉपिंग करनी थी और 20 अक्टूबर को दोनों कोर्ट मैरिज करने वाले थे. वैशाली ने हाल ही में अपने इंस्टा हैंडल पर कई ऐसे पोस्ट किए थे, जिन्हें अब उनकी मनोस्थिति से जोड़ कर देखा जा रहा है. 

सोशल मीडिया पोस्ट में दिखा दर्द
वैशाली ने एक पोस्ट में सीलिंग फैन का वीडियो था, जिसमें उसने लिखा था कि जिसके पास बंदा ना हो, वो सीलिंग फैन घुमाए. जबकि एक पोस्ट में उसने पुराने हिट सॉन्ग दिल जिगर नजर क्या है, मैं तो तेरे लिए जान भी दे दूं पर एक्टिंग की थी. वैशाली के फैन्स की मानें तो ये उनकी जिंदगी में चल रही उथल-पुथल की झलक थी, जो अब समझ में आई है.

Advertisement

परिवार समेत राहुल फरार
वारदात के फौरन बाद पुलिस अपनी छानबीन कर रही थी कि इसी दौरान वैशाली ठक्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी राहुल नवलानी, उसकी पत्नी दिशा और पूरा परिवार फरार हो गया. पुलिस अब उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी में है. इंदौर पुलिस कमिश्नर ने इस बात की पुष्टि की है. पुलिस का कहना है कि राहुल अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भागने के फिराक में है.

आरोपी ने तुड़वाई थी वैशाली की सगाई
राहुल की वजह से ही वैशाली की पहली सगाई टूटी थी. 20 अक्टूबर को वैशाली की शादी होनी थी, लेकिन जिस मितेश कुमार गौर से वैशाली की सगाई हुई थी, वो आखिरी वक्त में पीछे हट गया था. मितेश यूएस में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. वो अहमदाबाद का रहने वाला है. असल में मितेश को शादी की रस्मों के लिए इंदौर आना था, लेकिन वो आनाकानी करने लगा था. जिसकी वजह था राहुल. उसने इस बार भी वैशाली की खुशियों में आग लगा दी थी. इस बात से तंग आकर वैशाली ने खुदकुशी की. 

राहुल की पत्नी भी साजिश में शामिल
इस पूरे कांड में मुख्य आरोपी राहुल के साथ उसकी पत्नी दिशा भी शामिल थी. वो सब कुछ जानते हुए भी राहुल का साथ दे रही थी. इल्जाम है कि वो भी वैशाली को प्रताड़ित करने में शामिल थी.

Advertisement

शादी रजिस्टर कराना चाहते थे वैशाली और मितेश
वैशाली और मितेश कुमार अपनी शादी को कानूनी तौर पर रजिस्टर कराना चाहते थे. इसके लिए उन दोनों ने 20 सितम्बर को इंदौर के जिला कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दिया था. जिसमें लिखा था, वर- मितेश कुमार, पिता सुरेंद्र कुमार गोर और वधू- वैशाली ठक्कर पुत्री हरभगवन ठक्कर का विवाह अधिनियम धारा 5/15 नियम 9 के तहत 20 सितंबर को प्राप्त हुआ है.

हालांकि ये अरेंज मैरिज होती, लेकिन वैशाली इस शादी से बहुत खुश थी. वो मितेश के साथ यूएस में सेटल होने के सपने देख रही थी. लेकिन राहुल नवलानी ने यहां भी वैशाली की खुशियों को नजर लगा दी थी. खबर है कि राहुल ने मितेश से बात कर 20 अक्टूबर को होने वाली शादी तुड़वा दी थी. शायद दूसरी बार शादी टूटने का दर्द वैशाली नहीं झेल पाईं और आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया.

पहले भी टूट चुकी थी वैशाली की सगाई
इंदौर आने से पहले ही राहुल ने मितेश से बात कर इस शादी में भी खलल डाल दिया. इससे पहले भी वैशाली की शादी केन्या के एक डेंटिस्ट अभिनंदन कुमार से हुई थी. वैशाली की सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन राहुल ने वहां भी बात बिगाड़ दी. वैशाली अपने एक्स-बॉयफ्रेंड की इन हरकतों को बर्दाश्त नहीं कर पाईं. दो शादियां टूट जाने का दर्द वैशाली को अंदर तक तोड़ गया.

Advertisement

तीसरे किरदार की एंट्री
अब इस पूरे मामले में पुलिस को राहुल और उसकी पत्नी दिशा समेत एक तीसरे किरदार की भी तलाश है, वो किरदार है दिशा का भाई रोहित. छानबीन के दौरान खुलासा हुआ है कि रोहित भी वैशाली की जिंदगी में दखल दिया करता था. ऐसा लग रहा है कि जैसे अपनी बहन दिशा और जीजा राहुल की यह करतूत वो भी जानता था और इसमें बराबर का भागीदार था. हालांकि यह बात अभी पुलिस की जांच का विषय है. 

(इंदौर से धर्मेंद्र का इनपुट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement