Advertisement

पुरानी रंजिश, तीखी बहस और खूनी टकराव... तेजधार हथियारों से चार लोगों की हत्या, हमलावर फरार

जबलपुर के पाटन क्षेत्र के पुलिस उप-विभागीय अधिकारी लोकेश डाबर ने इस खूनी वारदात के बारे में फोन पर जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित तिमारी गांव में सुबह करीब 11 बजे हुई.

इस हमले में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई इस हमले में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई
aajtak.in
  • जबलपुर,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

Jabalpur Mass Murder Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार को एक खौफनाक वारदात से हड़कंप मच गया. वहां एक गांव में धारदार हथियारों से लैस कुछ लोगों ने हमला कर चार लोगों की हत्या कर दी. जबकि इस हमले में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि इस वारदात में शामिल सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Advertisement

जबलपुर के पाटन क्षेत्र के पुलिस उप-विभागीय अधिकारी लोकेश डाबर ने इस खूनी वारदात के बारे में फोन पर पीटीआई को जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित तिमारी गांव में सुबह करीब 11 बजे हुई.

सूचना मिलने पर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. घटना के कारण के बारे में पूछे जाने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह दो समूहों के बीच पहले बहसबाजी हुई, और इसके बाद वो बहस हिंसा में तब्दील हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना दो समूहों के बीच पुरानी रंजिश का नतीजा थी.

पुलिस उप-विभागीय अधिकारी लोकेश डाबर ने आगे कहा कि 25 से 35 वर्ष की आयु के लोगों के एक समूह पर दूसरे पक्ष के सदस्यों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. जिसका नतीजा ये हुआ कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने नजदीकी अस्पताल ले जाने के तुरंत बाद दम तोड़ दिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, इस हमले में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. साथ ही घटना की जांच भी की जा रही है.

हालांकि इस चार लोगों के कत्ल की वारदात के बाद उस गांव में भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. जिसके चलते वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement