Advertisement

मेडिकल कॉलेज छात्रावास के पास खोपड़ी से खेलते दिखे कुत्ते, वीडियो सामने आने पर पुलिस ने शुरू की जांच

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने बताया कि उन्हें बुधवार को छात्रावास की इमारत के पीछे कुत्तों द्वारा खोपड़ी से खेलने के बारे में पता चला. उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वो खोपड़ी इंसान की है या नहीं.

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है
aajtak.in
  • जबलपुर,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के करीब दो कुत्तों को एक खोपड़ी से खेलते हुए देखा गया. इस मंजर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब इस मामले जांच शुरू कर दी गई है. जबलपुर पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

अब मेडिकल कॉलेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वो खोपड़ी इंसान की है या नहीं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने बताया कि उन्हें बुधवार को छात्रावास की इमारत के पीछे कुत्तों द्वारा खोपड़ी से खेलने के बारे में पता चला.

Advertisement

डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने पीटीआई को बताया, 'हम खोपड़ी के बारे में अभी कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कह सकते. यह मानव खोपड़ी हो सकती है या नहीं, यह पास की झील से उठाई गई कोई चीज हो सकती है. या यह उन खोपड़ियों में से एक हो सकती है, जिन्हें एनाटॉमी के छात्र अध्ययन के लिए घर ले जाते हैं.'

डॉ. नवनीत सक्सेना ने बताया कि जांच के बाद ही खोपड़ी के स्रोत के बारे में पता चलेगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस को तुरंत सूचित कर दिया गया है. पुलिस अपने स्तर पर मामले की छानबीन कर रही है.

गढ़ा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर पीके शर्मा ने पीटीआई को बताया कि बुधवार को एक पुलिसकर्मी अस्पताल गया था, लेकिन उसे वीडियो में दिख रही खोपड़ी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement