Advertisement

MP: रायसेन जिले में पकड़ा गया लाखों का नकली घी, ब्रांड के नाम पर बेचा जा रहा था

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मुखबिर की सूचना पर प्रशासनिक टीम ने एक फैक्ट्री पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने वहां से करीब 20 लाख रुपये का नकली घी जब्त किया है. यह घी बाजार में ब्रांड के नाम बेचा जा रहा था.

मंडीदीप में पकड़ा नकली घी का जखीरा. (Representative image) मंडीदीप में पकड़ा नकली घी का जखीरा. (Representative image)
राजेश रजक
  • रायसेन,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST
  • मध्य प्रदेश के रायसेन जिले का मामला
  • नकली घी व मक्खन किया गया बरामद

मध्य प्रदेश के रायसेन (MP Raisen) जिले में प्रशासन की टीम ने एक फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में नकली घी सहित अन्य सामग्री बरामद की. ये नकली घी असली घी के ब्रांड के नाम पर बाजार में बेचा जा रहा था. बताया जा रहा है कि टीम यहां पहले भी कार्रवाई कर चुकी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इन दिनों मध्य प्रदेश में 'अशुद्ध के विरुद्ध युद्ध' अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत रायसेन जिले की उद्योग नगरी मंडीदीप में प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई की. सूचना मिलने के बाद दूसरे दिन टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया.

429 लीटर नकली घी, 400 किलो मक्खन बरामद

यहां नेशनल इंडस्ट्रीज 40 ब्लॉक सी सेक्टर में स्थित अशोक घी निर्माता कंपनी पर छापा मारा गया. इसमें नियमों की अनदेखी कर नकली घी तैयार कर बाजार में बेचा जा रहा था. इस दौरान टीम ने 429 लीटर नकली घी, 400 किलो मक्खन, जब्त किया. इसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

SDM बोले: पहले भी इस कंपनी पर मारा छापा

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए SDM गौहरगंज आदित्य शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी इस निर्माता कंपनी पर ऐसी कार्रवाई की जा चुकी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement