Advertisement

मीट शॉप का विवाद, घर पर हमला और खूनी खेल... दहला देगी दो भाइयों के कत्ल की ये कहानी

अभी कुछ वक्त पहले शेर सिंह घावरी नाम के कसाई ने भी पिछोर कस्बे में मीट शॉप खोली थी. जिसके चलते विजय और अजय का शेर सिंह घावरी के साथ विवाद हो गया था. लेकिन ये विवाद इतनी बड़ी वारदात में तब्दील हो जाएगा, ये किसी ने सोचा नहीं था.

इस दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी फरार है इस दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी फरार है
aajtak.in
  • शिवपुरी,
  • 02 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

Double Murder in Shivpuri: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मीट शॉप चलाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. बात विवाद पर खत्म हो जाती तो और बात थी. लेकिन ये विवाद एक खूनी संघर्ष में बदल गया. एक पक्ष के दर्जनभर से ज्यादा लोगों ने दो भाईयों पर हमला कर दिया और फिर गोली मार कर उनकी हत्या कर दी. इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल, इस डबल मर्डर का मुख्य आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर है.

Advertisement

ये दोहरे हत्याकांड की खूनी वारदात रविवार की रात शिवपुरी जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर पिछोर कस्बे में हुई. इस सनसनीखेज वारदात के बारे में जानकारी देते हुए एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने पीटीआई को बताया कि विजय घावरी (40) और उसका भाई अजय घावरी (35) पिछले कई सालों से कस्बे के मंडी इलाके में मीट शॉप चला रहे थे.

अभी कुछ वक्त पहले शेर सिंह घावरी नाम के कसाई ने भी वहां मीट शॉप खोल ली थी. जिसके चलते विजय और अजय का शेर सिंह घावरी के साथ विवाद हो गया था. लेकिन विवाद इतनी बड़ी वारदात में तब्दील हो जाएगा, ये किसी ने सोचा नहीं था.

एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने एफआईआर का हवाला देते हुए बताया कि रविवार की रात दोनों भाइयों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद शेर सिंह घावरी और 16 अन्य लोग अजय और विजय के घर पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि इस खूनी वारदाता का मास्टरमाइंड शेर सिंह अभी फरार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement