Advertisement

सुशांत सिंह राजपूतः सबसे बड़ी मौत की गुत्थी को सुलझाना CBI के लिए बड़ी चुनौती

सुशांत केस में सीबीआई ने शुक्रवार को आठवें दिन इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ शुरू कर दी है. रिया सुबह करीब 10 बजे मुंबई के डीआरडीओ कॉम्प्लेक्स पहुंच गई थीं.

सुशांत केस में CBI के साथ-साथ ED और NCB भी जांच कर रहे हैं सुशांत केस में CBI के साथ-साथ ED और NCB भी जांच कर रहे हैं
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST
  • सीबीआई की SIT कर रही है जांच
  • प्रवर्तन निदेशालय कर रहा लेन-देन की जांच
  • ड्रग्स का एंगल आने से एनसीबी की एंट्री

देश की सबसे बड़ी मौत मिस्ट्री की सबसे बड़ी जांच जारी है. सुशांत केस में सीबीआई ने शुक्रवार को आठवें दिन इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ शुरू कर दी है. रिया सुबह करीब 10 बजे मुंबई के डीआरडीओ कॉम्प्लेक्स पहुंच गई थीं. सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से भी सीबीआई ने फिर से पूछताछ की है. पिठानी को डीआरडीओ फैसिलिटी से बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स के सीबीआई दफ्तर में लाया गया था. खबर है कि सीबीआई की तीन टीम अलग-अलग लोगों से पूछताछ में जुटी हुई हैं.

Advertisement

सात दिनों की मैराथन के बाद आखिरकार रिया का नंबर आ ही गया. सुशांत केस की सीबीआई जांच के आठवें दिन आज केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रिया को समन किया और सुबह करीब दस बजे रिया मुंबई के डीआरडीओ कॉम्प्लेक्स में पहुंच गईं. सफेद दुपट्टा और लाइट ग्रीन कुर्ते में रिया संयमित और आत्मविश्वास का चेहरा पेश करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन इससे पहले जब कार में टीवी कैमरों ने उन्हें करीब से कैद करने की कोशिश की तो उनका सब्र टूटता नजर आया.

सुशांत के परिवार ने सुशांत की मौत के मामले में रिया को मुख्य अभियुक्त बनाया है. सुशांत के पिता रिया पर सीधे-सीधे जहर देकर मारने का आरोप लगा चुके हैं. सुशांत के पिता जिस तरफ इशारा कर रहे हैं, वो ड्रग्स का एंगल है. इस एंगल को ईडी ने रिया के डिलीट किए व्हाट्सएप मैसेज से ढूंढ़ निकाला है. सुशांत के स्टाफ नीरज ने भी पूछताछ में सीबीआई को बताया था सुशांत गांजा लेते थे. हालांकि परिवार का आरोप है इन सबके पीछे रिया ही थी. निश्चित तौर पर सीबीआई इस पर गहरी पूछताछ करेगी.

Advertisement

सीबीआई की रिया से पूछताछ बेहद अहम है क्योंकि उन पर बेहद संगीन आरोप हैं. डालिए एक नजर इन आरोपों पर- सुशांत के पैसे की हेराफेरी

  • सुशांत को धोखे से ड्रग्स देना
  • सुशांत को परिवार से काटना
  • मानसिक बीमारी के नाम पर सुशांत के ब्लैकमेल करना
  • रिया की सुशांत के मौत की गुनहगार है.

सुशांत की गर्लफ्रेंड और केस में आरोपी नंबर वन से पूछताछ का मतलब है कि सीबीआई ने रिया को सवालों में घेरने लायक सबूत जुटा लिए हैं. यानी जांच अब तेजी से आगे बढ़ने वाली है. और पूछताछ में कई और लोगों का नंबर भी आ सकता है.

आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक सुशांत केस की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई की SIT की टीमें लगातार पूछताछ कर रही है. सीबीआई की एक टीम नीरज, सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही है. दूसरी टीम में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. जबकि सीबीआई की एसआईटी की तीसरी टीम रिया के भाई शोविक के पीछे लगी हुई है.

सूत्रों के मुताबिक फिलहाल किसी अन्य चश्मदीद या संदिग्ध के सामने बैठाकर रिया से पूछताछ नहीं होगी. उधर, इस केस में एनसीबी की टीम भी एक्शन में है. आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जल्द रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, जया साहा और गौरव आर्या को भी समन भेजने की तैयारी में है.

Advertisement

गुरुवार से एनसीबी मुंबई की एक टीम गोवा में मौजूद है. ये सबसे बड़ी मौत की गुत्थी है, जिसे देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई को सुलझाना है. देश सच जानना चाहता है. सीबीआई के सामने इम्तिहान बड़ा है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या रिया के जवाब से इस केस को नया मोड़ मिलेगा?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement