Advertisement

एंटीलिया केस की चार्जशीटः NIA ने बताया साजिश के पीछे सचिन वाजे का मकसद, पर नहीं खुला जिलेटिन का राज

सचिन वाज़े को बहाली के बाद "क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट" (CIU), अपराध शाखा, मुंबई में प्रभारी के रूप में तैनात किया गया था. उसे अतिरिक्त आयुक्त (अपराध) के कार्यालय में ही एक चेंबर आवंटित किया गया था, जो मुंबई अपराध शाखा कार्यालय की चौथी मंजिल पर मौजूद था.

सचिन वाज़े ही इस मामले में सबसे पहले मौके पर पहुंचा था सचिन वाज़े ही इस मामले में सबसे पहले मौके पर पहुंचा था
दिव्येश सिंह/तनसीम हैदर
  • मुंबई,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST
  • एंटीलिया केस का मुख्य आरोपी है सचिन वाजे
  • वाजे ने ही रची थी पूरे मामले की साजिश
  • NIA कर रही है इस केस की छानबीन

मुंबई के एंटीलिया केस में दायर की गई चार्जशीट में एनआईए ने खुलासा किया है कि विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो कार एंटीलिया के पास पार्क करने के पीछे सचिन वाजे का मकसद क्या था? चार्जशीट के अनुसार लंबे समय से पुलिस सेवा से बाहर रहा सचिन वाजे अपना पुराना दबदबा और रुतबा हासिल करना चाहता था.

सचिन वाज़े को सक्षम अधिकारी के तौर पर पुलिस सेवा में बहाल किया गया था और उसे "क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट" (CIU), अपराध शाखा, मुंबई में प्रभारी के रूप में तैनात किया गया था. उसे अतिरिक्त आयुक्त (अपराध) के कार्यालय में ही एक चेंबर आवंटित किया गया था, जो  मुंबई अपराध शाखा कार्यालय की चौथी मंजिल पर मौजूद था.

Advertisement

एनआईए को जांच में आगे पता चला है कि लंबे समय से जेल में बंद रहा और पुलिस सेवा से बर्खास्त रहने वाला सचिन वाज़े एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर फिर से अपना दबदबा कायम करना चाहता था. वो अपना रुतबा फिर से हासिल करना चाहता था.

इसे भी पढ़ें-- UP: फेसबुक पर आपबीती ल‍िखकर मह‍िला ने लगाई फांसी, वायरल हुई पोस्ट

इसलिए उसने अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ों भरी स्कॉर्पियो कार छोड़ने की साजिश रची थी. जिसमें एक धमकीभरा नोट भी था. उसने अंबानी परिवार को मौत का डर दिखाने के लिए विस्फोटक भरी स्कॉर्पियो कार को एंटीलिया के पास खड़ा कर दिया था. जिसे आतंकी कृत्य बताया गया था.

ये सवाल अभी बाकी है
सचिन वाज़े ने कैसे और कहां से हासिल की थी जिलेटिन की छड़ें? इस बात का कोई जिक्र NIA की पूरी चार्जशीट में नहीं है. जबकि एंटीलिया के बाहर से बरामद की गई स्कॉर्पियो कार से जिलेटिन की 20 छडें बरामद की गईं थी. चार्जशीट के मुताबिक मुंबई पुलिस का बर्खास्त एपीआई सचिन वाजे इस केस का मुख्य आरोपी है. वो इस साजिश के जरिये बड़े कारोबारी से उगाही की मंशा रखता था. साजिश का खुलासा होने के डर से ही सचिन वाजे और उसके साथियों ने मनसुख हिरेन की हत्या की थी. इस पूरी चार्जशीट में इस बात का जिक्र कहीं नहीं हुआ है कि सचिन वाजे ने स्कार्पियो से बरामद जेलेटिन की 20 छडें कहां से हासिल की थी. 

Advertisement

हजारों पेज की चार्जशीट, 303 गवाह
इस मामले में हजारों पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है, जिसमें 303 चश्मदीदों के बयान दर्ज किए गए हैं. चार्जशीट में लिखा है कि सचिन वाजे ने इस पूरी साजिश को तैयार करने के लिए 100 दिन के लिए होटल ओबेरॉय में एक रूम बुक किया था. ये रूम किसी सुशांत खेमकर के नाम से फर्जी आईडी पर बुक हुआ था. वाजे ने इस रूम को सेफ हाउस के तौर पर इस्तेमाल किया था.

ज़रूर पढ़ें-- कोयंबटूरः चलती कार से महिला को फेंका बाहर, पुलिस ने बरामद की लाश, वारदात CCTV में कैद

वाज़े ने ही बदली थी नंबर प्लेट
बर्खास्त एपीआई सचिन वाजे ने मनसुख हिरेन की स्कार्पियो कार की नंबर प्लेट बदली थी, रिलायंस इंडस्ट्री के नाम पर एक रेंज रोवर कार के रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल स्कार्पियो पर करने का आईडिया भी सचिन वाजे का ही था, ताकि देश के नामी कारोबारी को डराकर वसूली की जा सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement