Advertisement

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: बेटे जिशान ने अपने बयान में लिए बिल्डरों और नेताओं के नाम, किया ये बड़ा खुलासा

जीशान सिद्दीकी ने पुलिस को बताया कि एक मौके पर एक डेवलपर ने उनके पिता बाबा सिद्दीकी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. पूर्व विधायक ने यह भी दावा किया कि पुनर्विकास परियोजनाओं के लिए कई डेवलपर उनके पिता के लगातार संपर्क में थे.

जीशान सिद्दीकी का बयान पुलिस की चार्जशीट का हिस्सा है जीशान सिद्दीकी का बयान पुलिस की चार्जशीट का हिस्सा है
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के सिलसिले में पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में कुछ बिल्डरों और नेताओं के नाम लिए हैं. साथ ही उन्होंने अपने पिता और राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच के दौरान बांद्रा में झुग्गी विकास परियोजनाओं के मुद्दों पर विचार करने का आग्रह किया है.

जीशान सिद्दीकी ने पुलिस को बताया कि एक मौके पर एक डेवलपर ने उनके पिता बाबा सिद्दीकी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. पूर्व विधायक ने यह भी दावा किया कि पुनर्विकास परियोजनाओं के लिए कई डेवलपर उनके पिता के लगातार संपर्क में थे. जिशान का यह बयान 12 अक्टूबर, 2024 को पूर्व राज्य मंत्री की हत्या के संबंध में पुलिस द्वारा दायर किए गए आरोपपत्र का हिस्सा है. 

Advertisement

आपको बता दें कि 66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में उनके बेटे के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. एजेंसी के मुताबिक, जीशान सिद्दीकी ने पुलिस को बताया कि वह और उसके पिता मुंबई के बांद्रा इलाके में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के अधिकारों के लिए लगातार लड़ रहे थे, उन्होंने कहा कि पुनर्विकास परियोजना के प्रति उनकी आपत्ति के कारण उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया था.

जीशान ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा 'कई डेवलपर हैं, जो मेरे पिता के नियमित संपर्क में थे. मेरे पिता को अपने दैनिक कार्यों के बारे में डायरी लिखने की आदत थी. मुझे पता चला कि शाम 5.30 से 6 बजे (हत्या के दिन) के आसपास मोहित कंबोज (भाजपा कार्यकर्ता) ने मेरे पिता से उनके व्हाट्सएप पर संपर्क किया था. मोहित मुंद्रा बिल्डर्स द्वारा बांद्रा में एक परियोजना के संबंध में मेरे पिता से मिलना चाहता था.' 

Advertisement

पूर्व विधायक ने बयान में यह भी कहा, 'एसआरए पुनर्विकास परियोजना के संबंध में कुछ लोगों के साथ बैठक के दौरान एक बिल्डर ने मेरे पिता के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. मैं अनुरोध करता हूं कि मेरे पिता की हत्या की जांच में उपरोक्त सभी मामलों की विस्तार से जांच की जाए.' 

पुलिस ने इस मामले के सिलसिले में विशेष मकोका अदालत के समक्ष 4,500 से अधिक पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया है. यह आरोपपत्र 26 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ दाखिल किया गया है. जबकि इस मामले में तीन लोगों शुभम लोनकर, यासीन अख्तर और अनमोल बिश्नोई को वांछित आरोपी बताया गया है.

सभी आरोपियों पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया है और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

यूबीटी सेना नेता अनिल परब ने कहा, 'मेरा नाम दिया उन्होंने एक मीटिंग के बारे में. मुझे उम्मीद है कि पुलिस ने जांच की होगी. जांच के बाद ही चार्जशीट दाखिल की होगी. फिर भी अगर जीशान को कुछ शंका है तो जांच होनी चाहिए और सच बाहर आना चाहिए. बिल्डर की जांच करो. पुलिस का काम है जांच करना. अगर मेरा नाम भी दिया है जिशान ने, तो मेरी भी जांच हो.'

Advertisement

बीजेपी नेता मोहित कंबोज का कहना है, 'स्वर्गीय बाबा सिद्दीकी मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे. हम पिछले 15 सालों से एक दूसरे को जानते हैं. वह एनडीए का हिस्सा थे और हम चुनाव समेत विभिन्न मुद्दों पर नियमित रूप से बात करते थे. जब यह घटना हुई तो मैं सदमे में था और मुश्किल समय में परिवार के साथ अस्पताल में था! दुर्भाग्य से यह सभी दोस्तों के लिए क्षति है और सच्चाई सामने आनी चाहिए और न्याय होना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement