Advertisement

मुंबई के कारोबारी से फोन पर मांगी रंगदारी, सामने आया 'डी गैंग' के फहीम मचमच का नाम

एक लंबे अरसे के बाद यह ऐसी पहली ऐसी कॉल हो सकती है. जिसमें फहीम मचमच और छोटा शकील जैसे डी गिरोह के सदस्यों के नामों का उल्लेख किया गया है. मुंबई अपराध शाखा ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

लंबे अरसे के बाद किसी कारोबारी के पास डी गैंग की कॉल आने का मामला दर्ज हुआ है (सांकेतिक चित्र) लंबे अरसे के बाद किसी कारोबारी के पास डी गैंग की कॉल आने का मामला दर्ज हुआ है (सांकेतिक चित्र)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 14 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST
  • छोटा शकील का खास गुर्गा है फहीम मचमच
  • लंबे अरसे बाद सामने आया 'डी गैंग' का नाम
  • मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है मामले की जांच

मुंबई के एक व्यवसायी को कथित तौर रंगदारी मांगने के लिए धमकी भरे फोन आए हैं. बताया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील के एक खास गुर्गे फहीम मचमच ने कारोबारी को रंगदारी के लिए कॉल किया था.

एक लंबे अरसे के बाद यह ऐसी पहली कॉल हो सकती है, जिसमें फहीम मचमच और छोटा शकील जैसे डी गिरोह के सदस्यों के नामों का उल्लेख किया गया है. मुंबई अपराध शाखा ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

घाटकोपर के निवासी व्यवसायी को पिछले हफ्ते रंगदारी के लिए फोन कॉल्स आई थी. जिसमें फोन करने वाले ने कथित तौर पर खुद को फहीम मचमच बताया और कारोबारी को धमकी दी कि अगर उसकी मांग की रकम नहीं दी गई तो उसे उसका अंजाम भुगतना होगा.

इसे भी पढ़ें-- सुशांत केसः एक साल बाद कहां तक पहुंची जांच, जानिए किस एजेंसी ने क्या किया?

शुरू में व्यवसायी ने कॉल पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन बाद में जब उन्हें कई कॉल आई, तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल कर रही है.

सूत्रों ने कहा कि एईसी के अधिकारी फोन करने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कॉल का पता नहीं चल सका क्योंकि कारोबारी को सभी कॉल वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) के जरिए की गई थीं.

Advertisement

प्रारंभिक जांच में पता चला कि फोन करने वाले की आवाज कथित तौर पर फहीम मचमच के नमूनों से शुरू में मेल नहीं खाती थी, लेकिन क्राइम ब्रांच के अधिकारी विशेषज्ञों की मदद से दोबारा उस आवाज़ की जांच कर रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि व्यवसायी को की गई कॉल किसी व्यावसायिक या व्यक्तिगत विवाद के कारण भी हो सकती है, जिसकी एईसी अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement