Advertisement

सस्ते फ्लैट्स के नाम पर करोड़ों की ठगी, इस गिरोह ने 156 लोगों को बनाया शिकार

क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह बैंक द्वारा सील किए गए फ्लैट्स की डिटेल निकालकर लोगों को सस्ते में देने के नाम पर बुकिंग अमाउंट लेता था और शिकार बनाता था. इस गिरोह के चार लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है, इसमें दो वकील बताए जा रहे हैं.

लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
पारस दामा
  • मुंबई ,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

मुंबई में क्राइम ब्रांच टीम ने ऐसे चार लोगों को गिरफ्तार किया है जो सस्ते में फ्लैट देने के नाम पर ठगी करते थे. आरोपियों में दो वकील बताए जा रहे हैं. जांच और पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने करीब 156 लोगों से 3 करोड़ 75 की ठगी की है.

बैंक द्वारा सील किए गए फ्लैट्स की निकालता था डिटेल

Advertisement

गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह वसई विरार में बैंक द्वारा सील किए गए फ्लैट्स की डिटेल निकालकर लोगों को उन्हें सस्ते में देने के नाम पर बुकिंग अमाउंट लेता था और शिकार बनाता था. 

156 लोगों से 3 करोड़ 75 लाख की ठगी

आरोपियों ने विरार पश्चिम के बोलिंज इलाके में बिडर्स विनर्स नाम से ऑफिस खोला था. आरोपी नाम बदलकर ठगी के इस कारोबार को चला रहे थे. आरोपियों ने ठाणे, मुंबई व वसई विरार में 156 लोगों से 3 करोड़ 75 लाख की ठगी की है. 

आरोपियों की पहचान परवेज दस्तगीर शेख उर्फ राहुल भट्ट, साहेब हुसैन शेख उर्फ नितिन शर्मा, प्रवीण मल्हारी ननावरे व हिना इकबाल चुडेसरा उर्फ अलायदा शाह उर्फ हिना सैय्यद के रूप में हुई है. क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे ने इस मामले की पुष्टि की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement