Advertisement

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह पर सस्पेंस बरकरार! क्राइम ब्रांच ने फिर चस्पा किया नोटिस

गोरेगांव पुलिस स्टेशन में परमबीर सिंह, सचिन वाजे और अन्य लोगों पर एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज किया गया था. जिसकी जांच मुंबई क्राईम ब्रांच को सौंपी गयी थी. ऐसे में अब परमबीर सिंह के मुंबई निवास पर क्राइम ब्रांच ने नोटिस चिपकाया है.

परमबीर सिंह को मुंबई क्राइम ब्रांच का नोटिस (फाइल फोटो) परमबीर सिंह को मुंबई क्राइम ब्रांच का नोटिस (फाइल फोटो)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 09 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST
  • मुंबई क्राइम ब्रांच ने भेजा नोटिस
  • 12 अक्टूबर को होना है पेश

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) से जुड़े मामलों की जांच को आगे बढ़ाते हुए अब उन्हें क्राइम ब्रांच ने इन्क्वारी के लिए नोटिस भेजा है. क्राइम ब्रांच ने उन्हें 12 अक्टूबर के लिए नोटिस भेजा है. 

गोरेगांव पुलिस स्टेशन में परमबीर सिंह, सचिन वाजे और अन्य लोगों पर एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज किया गया था. जिसकी जांच मुंबई क्राईम ब्रांच को सौंपी गयी थी. ऐसे में अब परमबीर सिंह के मुंबई निवास पर क्राइम ब्रांच ने नोटिस  चिपकाया है वहीं एक और टीम हरियाणा नोटिस देने गयी है. 

 

Advertisement

 

जांच एजेंसियों का मानना- भारत से भाग गए हैं परमबीर सिंह

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह  से जुड़े मामलों की जांच कर रही एजेंसियों और लोगों को लगता है कि वो भारत से भाग गए हैं. परमबीर सिंह 7 अप्रैल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश हुए थे. उन्हें एंटीलिया बम मामले में समन जारी किया गया था.

एंटीलिया मामले के बाद 17 मार्च को परमबीर सिंह का ट्रांसफर होम गार्ड डिपार्टमेंट में कर दिया गया था. उन्होंने 22 मार्च को अपना पद संभाला था और कहा जाता है कि 4 मई तक वो ऑफिस आए थे. उसके बाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर 5 मई से छुट्टी पर चले गए. ऐसा कहा गया था कि वो अपने होम टाउन चंडीगढ़ में हैं. मई और अगस्त के बीच उन्होंने कई बार महाराष्ट्र सरकार से छुट्टी बढ़ाने की मांग की थी. कहा गया था कि उनकी सर्जरी हुई है और उन्हें बेड रेस्ट का बोला गया है.

Advertisement

इसके बाद अगस्त के दूसरे हफ्ते में उन्होंने एक बार फिर से छुट्टी बढ़ाने को कहा और 29 अगस्त तक छुट्टी पर चले गए. लेकिन इसके बाद से उनसे कोई कम्युनिकेशन नहीं हुआ. एनआईए के अधिकारियों ने भी उन्हें अगस्त के दूसरे हफ्ते में समन भेजा था, लेकिन वो नहीं मिले.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement