Advertisement

समीर वानखेड़े, आशीष राजन, विश्व विजय सिंह, क्रूज पर ड्रग्स का भंडाफोड़ करने वाले अफसरों को जानें

मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ करने के बाद एनसीबी के तीन अधिकारियों की चर्चा शुरू हो गई है. इनमें जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के अलावा विश्व विजय सिंह और आशीष राजन प्रसाद का नाम शामिल है.

समीर वानखेड़े, आशीष राजन, विश्व विजय (फाइल फोटो) समीर वानखेड़े, आशीष राजन, विश्व विजय (फाइल फोटो)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • एनसीबी के तीन अफसर चर्चा में
  • ड्रग्स ऑपरेशन के माहिर हैं तीनों

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापा मारकर ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ कर दिया. इस मामले में एनसीबी ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस हाईप्रोफाइल मामले के सामने आने के बाद हर कोई ये जानना चाहता है कि इस पूरे ऑपरेशन के पीछे कौन है? इस पूरे ऑपरेशन के पीछे एनसीबी के तीन तेज-तर्रार अफसर हैं. ये वो नाम हैं जो मीडिया की सुर्खियां नहीं बने, लेकिन पर्दे के पीछे से ऐसे बहुत से ऑपरेशन को अंजाम देते आए हैं.

Advertisement

1. विश्व विजय सिंह, सुपरिंटेंडेंट, एनसीबी मुंबई

मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले ये वो अधिकारी हैं जिन्होंने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन को सबसे पहले न केवल हिरासत में लिया बल्कि उसकी गिरफ्तारी खुद अपने हाथों से एनसीबी के सरकारी कागजों में डाली है. इन्होंने ही सुशांत सिंह की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. रिया के अलावा उनके भाई शौविक और अर्जुन रामपाल से भी पूछताछ की थी. विश्व विजय 10 साल से एनसीबी में हैं. इन्होंने ही 2018 में हेरोइन की सबसे बड़ी खेप पकड़ी थी. विश्व विजय सिंह को एनसीबी के बेस्ट ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें-- EXCLUSIVE: अचानक आर्यन खान के सामने आ गए थे NCB के अधिकारी, जानिए कैसे पकड़ में आए

Advertisement

2. आशीष राजन प्रसाद, इंटेलिजेंस ऑफिसर

क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के ऑपरेशन को अंजाम देने वाले दूसरे अफसर हैं आशीष राजन प्रसाद, जो इंटेलिजेंस ऑफिसर हैं. आशीष राजन 2 अक्टूबर को क्रूज पर मौजूद थे और खुद अपने हाथों से ड्रग्स की खेप इन्होंने बरामद की थी. आशीष इससे पहले सीआईएसएफ की स्पेशल इंटेलिजेंस यूनिट में काम कर चुके हैं और इन्हें मिनिस्टर एक्सीलेंस सर्विसेज मेडल भी मिला है. आशीष डेपुटेशन पर 2017 से एनसीबी में हैं. आशीष सीआईएसएफ में बतौर इंस्पेक्टर रहते हुए एनसीबी में डेपुटेशन पर हैं. उन्हें इंटेलिजेंस कलेक्शन में महारत हासिल है.

3. समीर वानखेड़े, जोनल डायरेक्टर, एनसीबी मुंबई

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का नाम शायद जल्द ही किसी रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाए. पिछले एक साल में शायद ही ऐसा कोई दिन गुजरा हो जब समीर वानखेड़े ने किसी ड्रग्स ऑपरेशन को अंजाम न दिया हो. बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में दाऊद इब्राहिम की गैंग के कई मेम्बर की गिरफ्तारी खुद समीर वानखेड़े ने की थी. सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ की और लगातार शाहरुख खान के बेटे की गिरफ्तारी से लेकर इस नेटवर्क के सभी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं. समीर इससे पहले रेवन्यू डिपार्टमेंट में अपनी डयूटी दे चुके हैं. इनके पिता भी मुंबई पुलिस से जुड़े हैं. इनकी पत्नी गंगाजल फिल्म में काम कर चुकी हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement