Advertisement

ड्रग पैडलर्स के टच में थे शाहरुख खान के बेटे आर्यन, WhatsApp चैट में खुलासा

दरअसल एनसीबी द्वारा पूछताछ के दौरान आर्यन और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट के मोबाइल फोन के डेटा को खंगाला गया था. उस जांच में ये बात सामने आई कि आर्यन खान कई पैडलर और ड्रग्स सप्लायर के टच में थे.

आर्यन खान आर्यन खान
तनसीम हैदर/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST
  • ड्रग्स पैडलर्स के टच में थे शाहरुख खान के बेटे
  • WhatsApp चैट में खुलासा, बढ़ गई मुश्किल

मुंबई ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुसीबत बढ़ती जा रही है. एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए आर्यन खान के खिलाफ कई पुख्ता सबूत मिले हैं. अब खबर है कि आर्यन ड्रग पैडलर्स के टच में भी रहा करते थे. इस बात की तस्दीक आर्यन खान के WhatsApp चैट के जरिए हुई है. 

दरअसल, एनसीबी द्वारा पूछताछ के दौरान आर्यन और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट के मोबाइल फोन के डेटा को खंगाला गया था. उस जांच में ये बात सामने आई कि आर्यन खान कई पैडलर और ड्रग्स सप्लायर के टच में थे. उस सबूत के आधार पर ही एनसीबी ने दोनों आर्यन और अरबाज को आमने-सामने बैठाया और जमकर सवाल-जवाब किए. ऐसी खबर है कि उस पूछताछ के दौरान आर्यन खान टूट गए थे.

Advertisement

WhatsApp चैट में खुलासा

अब कहा जा रहा है कि इन WhatsApp चैट की मदद से एनसीबी उन तमाम ड्रग पेडलर्स की धरपकड़ करने जा रही है. वैसे आज एनसीबी ने इस ड्रग्स केस में कई बड़ी गिरफ्तारियां की हैं. आर्यन खान के अलावा अरबाज, मुनमुन धमीचा को गिरफ्तार किया गया था. अभी के लिए इन तीनों को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया गया है.

इसके अलावा देर शाम एनसीबी द्वारा इश्मीत सिंह चड्ढा, मोहक जसवाल, गोमित चोपड़ा, विक्रांत चोकर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी इन सभी का सोमवार को मेडिकल होना है और उसके बाद उन्हें ACMM कोर्ट में पेश किया जाएगा. ऐसे में एनसीबी की तरफ से इस केस में काफी तेजी से कार्रवाई की जा रही है. स्पष्ट कर दिया गया है कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

क्या है ये पूरा केस?

केस की बात करें तो शनिवार को एनसीबी को एक ड्रग्स पार्टी के बारे में इनपुट मिला था. ये पार्टी क्रूज शिप पर की जा ही थी. शिप मुंबई से गोवा जानी थी. लेकिन एनसीबी को क्योंकि पहले ही पार्टी की भनक लग गई, ऐसे में ऑफिसर्स की एक टीम यात्री बन शिप पर सवार हो गई और एक सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. एनसीबी ने काफी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement