Advertisement

मुंबई टू गोवा क्रूज: इस सेंट्रल फोर्स ने NCB को दी थी Mid sea ड्रग्स पार्टी की अहम जानकारी

सीआईएसएफ को खबर मिली थी कि मुंबई से गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज़ में एक टीवी चैनल की तरफ से एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया है. इस इवेंट का नाम है क्रे आर्क. इस इवेंट के तहत दो अक्टूबर को वो क्रूज शाम चार बजे मुंबई पोर्ट से गोवा के लिए रवाना होना था.

क्रूज में होने वाली पार्टी के दौरान ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाना था क्रूज में होने वाली पार्टी के दौरान ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाना था
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

Mumbai Cruise Drugs Case: शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई से गोवा जा रहे लग्जरी क्रूज पर छापेमारी की और वहां से ड्रग्स बरामद की. यही नहीं इस दौरान 8 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, जिनसे लंबी पूछताछ के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.

इन तीनों में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन (Aryan Khan) भी शामिल है. दरअसल, क्रूज पर ड्रग्स पार्टी (Drugs Party) की सूचना नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को किसी मुखबिर से नहीं बल्कि सीआईएसएफ (CISF) से मिली थी. उस सूचना के बाद ही एनसीबी ने छापेमारी का पूरा प्लान बनाया था.

Advertisement

इस हाई प्रोफाइल मामले की स्क्रिप्ट पिछले महीने से लिखी जा रही थी. मुंबई इंटरनेशनल क्रूज़ टर्मिनल की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के पास है. सितंबर के आख़िरी हफ्ते में वहां सीआईएसएफ यूनिट को एक गुप्त सूचना मिली.

सूचना ये थी कि मुंबई से गोवा जाने वाले एक क्रूज में मिड सी पार्टी होनी है. और उस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल होना है. सीआईएसएफ को जैसे ही ये जानकारी मिली, तो अधिकारियों ने सीधे इस बारे में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी को ये जानकारी दी. 

सीआईएसएफ के पास जो पूरी जानकारी थी, वो ये कि मुंबई से गोवा जानेवाले कॉर्डेलिया क्रूज़ में एक एंटरटेनमेंट टीवी चैनल फैशन टीवी की तरफ से एक इवेंट ऑर्गनाइज किया गया है. इस इवेंट का नाम है क्रे आर्क.

इस इवेंट के तहत दो अक्टूबर को वो क्रूज शाम चार बजे मुंबई पोर्ट से गोवा के लिए रवाना होना था. और चार अक्टूबर की सुबह मुंबई वापस आना था. समंदर के ऊपर इस दो दिन के इवेंट के दौरान क्रूज़ पर कई कार्यक्रम रखे गए थे. देश विदेश के कई मशहूर डीजे इसमें हिस्सा ले रहे थे. अलग-अलग म्यूज़िकल परफॉर्मेंस होने थे और साथ ही ख़ास मेहमानों के लिए खास पार्टी भी रखी गई थी. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें-- समीर वानखेड़े, आशीष राजन, विश्व विजय सिंह, क्रूज पर ड्रग्स का भंडाफोड़ करने वाले अफसरों को जानें 

मुंबई टू गोवा के बीट क्रूज़ पर होने वाली इस मिड सी पार्टी के लिए बाक़ायदा ऑन लाइन टिकटें मिल रही थीं. दो रात और दो दिन इस टूर पैकेज की सबसे सस्ती टिकट 80 हज़ार रुपये थी. इस क्रूज़ पर एक वक़्त में लगभग 1800 मेहमान सफ़र कर सकते थे.

सीआईएसएफ को मिली जानकारी के मुताबिक इसी पार्टी में कुछ लोगों के ज़रिए ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाना था. हालांकि वो लोग कौन होंगे, ये जानकारी नहीं थी. सूचना मिलते ही एनसीबी की टीम हरकत में आ गई. एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े खुद इस ऑपरेशन को लीड करने लगे. 

इत्तेफ़ाक से बलार्ड पियर रोड पर जिस जगह मुंबई में एनसीबी का दफ्तर है, उससे मुश्किल से आधे किलोमीटर की दूरी पर मुंबई इंटरनेशनल क्रूज़ टर्मिनल है. जहां से सभी क्रूज़ रवाना होते हैं. एनसीबी की टीम ने अब सबसे पहले क्रे आर्क नाम के उस इवेंट की पड़ताल शुरू की, जो दिल्ली की एक कंपनी ऑर्गनाइज़ कर रही थी. इस दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सामने तीन तरह की परेशानियां थी.

- एनसीबी की पहली दिक्कत ये थी कि क्रूज़ पर क़रीब 1800 लोग सवार होंगे. अब ऐसे में उसी क्रूज़ पर सवार हो कर इतने सारे लोगों की तलाशी कैसे ली जाए? 

Advertisement

- दूसरी दिक्कत ये थी कि क्रूज़ पर एनसीबी अफ़सर बन कर सवार हो नहीं सकते थे. वरना सभी मेहमान पहले से ही चौकन्ने हो जाते. 

- तीसरी दिक्कत ये थी कि अगर मुंबई पोर्ट पर क्रूज़ के रवाना होने से पहले ही एनसीबी अपना ऑपरेशन शुरू कर देती, तो किसी को रंगे हाथ पकड़ना मुश्किल हो जाता. 

लिहाज़ा एनसीबी के अधिकारियों ने तय किया कि वो मिड सी में यानी बीच समंदर में अपना ऑपरेशन चलाएंगे. एनसीबी अब तक हर जगह छापे मार कर चुकी है. मगर बीच समंदर में एनसीबी अपने इतिहास में पहली बार किसी ऑपरेशन को अंजाम देने जा रही थी.

लेकिन इस ऑपरेशन के लिए ज़रूरी था कि पहले उस क्रूज़ पर सवार हुआ जाए. और बस यहीं से एनसीबी की प्लानिंग शुरू हो गई. एनसीबी की टीम ने सबसे पहले उस क्रूज पर आयोजित पार्टी की कुछ टिकटें खरीदीं. 

ज़रूर पढ़ें-- लखीमपुर हिंसा की अपनी-अपनी कहानीः मंत्री-बेटे ने दी सफाई तो पीड़ितों ने सुनाई आपबीती 

फिर प्लानिंग के मुताबिक एनसीबी के कई अधिकारी यात्री बनकर उस क्रूज पर पर सवार हो गए. क्रूज तय वक्त पर मुंबई इंटरनेशनल क्रूज़ टर्मिनल से गोवा के लिए रवाना हो गया. जैसे क्रूज की रफ्तार बढ़ रही थी. वैसे वैसे पार्टी के लिए आए लोगों का खुमार बढ़ता जा रहा था. जब क्रूज बीच समंदर में पहुंचा तो अचानक एनसीबी के अधिकारियों ने पार्टी में छापेमारी शुरू कर दी. सभी लोगों को घेर कर तलाशी ली गई.

Advertisement

सीआईएसएफ से मिली सूचना बिल्कुल सटीक निकली. गोवा जा रहे जहाज में हाईप्रोफाइल ड्रग्स पार्टी हो रही थी. एससीबी की टीम ने पार्टी से भारी मात्रा में कोकीन, हशीश, एमडी समेत कई ड्रग्स बरामद किए. कॉर्डेलिया नाम के उस क्रूज पर एनसीबी की ये छापेमारी 7 घंटे तक चली.

इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया. जिनमें किंग खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल थे. सभी लोगों को रविवार को मुंबई लाया गया. जहां 8 लोगों से लंबी पूछताछ की गई और इसके बाद आर्यन खान समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

एनसीबी ने इस मामले में जिन आठ लोगों को हिरासत में लिया था, उनमें आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा शामिल थे. इनमें से लंबी पूछताछ के बाद आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पहले इन्हें अदालत ने एक दिन कस्टडी में भेजा था. मगर सोमवार को एनसीबी ने तीनों को अदालत में पेश कर 11 अक्टूबर तक कस्टडी मांगी थी. जबकि आर्यन के वकील ने जमानत के लिए तमाम दलीलें पेश कीं. लेकिन अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आर्यन को 7 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया. बता दें कि इस मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement