Advertisement

ड्रग्स केस: NCB ने आरिफ भुजवाला को किया गिरफ्तार, दाऊद के भाई का है करीबी

एनसीबी की यह गिरफ्तारी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के ड्रग्स धंधे को बड़ा झटका है. दरअसल, आरिफ भुजवाला  दाऊद इब्राहिम के भाई अनीश इब्राहिम का करीबी बताया जाता है.

मुंबई एनसीबी ने आरिफ भुजवाला को गिरफ्तार किया है.(सांकेतिक फोटो) मुंबई एनसीबी ने आरिफ भुजवाला को गिरफ्तार किया है.(सांकेतिक फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • दाऊद के भाई अनीश इब्राहिम का करीबी है आरिफ
  • आरिफ को रायगढ़ से किया गया गिरफ्तार
  • आरिफ के पास है 100 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति

ड्रग्स मामले में एनसीबी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुंबई एनसीबी ने आरिफ भुजवाला को गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी ने उसे रायगढ़ से गिरफ्तार किया है. आरिफ बड़ा ड्रग डीलर है. उसे  'Pablo of drug word' से नाम से भी जाना जाता है. .

एनसीबी की यह गिरफ्तारी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के ड्रग्स धंधे को बड़ा झटका है. दरअसल, आरिफ भुजवाला  दाऊद इब्राहिम के भाई अनीश इब्राहिम का करीबी बताया जाता है. आरिफ ने ड्रग्स के धंधे से मोटा पैसा बनाया है. आरिफ के पास 100 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति है जिसमें महंगी गाड़ियां, फ्लैट, प्लॉट शामिल हैं.

Advertisement

इससे पहले एनसीबी ने आरिफ को पकड़ने के लिए उसकी लैब पर रेड मारी थी लेकिन आरिफ वहां से फरार हो गया था. हालांकि एनसीबी को करो़ड़ों रुपये और भारी मात्रा में ड्रग्स मिला था. आरिफ चिंकू पठान का पार्टनर है. चिंकू को NCB ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था. चिंकू पठान गैंगस्टर करीम लाला का रिश्तेदार है और उसे नवी मुंबई से गिरफ्तार किया गया था. चिंकू गैंगस्टर, दाऊद इब्राहिम का भी बहुत करीबी बताया जाता है.

बताया जा रहा है कि आरिफ हाल के दिनों में दो बार दुबई जा चुका है. उसकी दुबई ट्रिप भी NCB की रडार पर है. आरिफ एक ड्रग लैब चलाता था. जहां मेफेड्रोन, मेथमफेटामाइन और एफेड्रिन जैसी सिंथेटिक ड्रग एक फ्लैट में बनाई जाती थी. यह फ्लैट दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके की नूर मंज़िल इमारत में था. बता दें कि बीते बुधवार की सुबह एक अहम सूचना के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने गैंगस्टर और ड्रगलोर्ड चिंकू पठान को गिरफ्तार किया था.उसके साथ एनसीबी ने उसके सहयोगी जाकिर हुसैन फजल हक शेख को भी पकड़ा था.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement