Advertisement

बाबा सिद्दीकी मर्डर केसः मास्टरमाइंड ने किया था शूटर को फर्जी पासपोर्ट देने का वादा, देश से भागने की थी तैयारी

हरियाणा के कैथल के निवासी गुरनैल सिंह पर साल 2019 में हत्या का एक आरोप था और उसे उस मामले में दोषी ठहराए जाने का डर था. जांच से पता चलता है कि साजिशकर्ताओं ने भारत से भागने में उसकी मदद करने के लिए जाली दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट देने का वादा किया था.

साजिशकर्ता ने शूटर गुरनैल को फेक पासपोर्ट देने के लिए कहा था साजिशकर्ता ने शूटर गुरनैल को फेक पासपोर्ट देने के लिए कहा था
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

Baba Siddiqui Murder Case: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मास्टरमाइंड ने शूटरों में से एक को विदेश भागने में मदद करने के लिए फर्जी पासपोर्ट देने का वादा किया था. पुलिस ने गुरुवार को इस बात का खुलासा किया. उस शूटर की पहचान 23 साल के गुरनैल सिंह के तौर पर हुई है, जिसे इस हत्याकांड में उसकी भूमिका के लिए 50,000 रुपये की सुपारी दी गई थी.

Advertisement

शूटर को सता रहा था सजा का डर
हरियाणा के कैथल के निवासी गुरनैल सिंह पर साल 2019 में हत्या का एक आरोप था और उसे उस मामले में दोषी ठहराए जाने का डर था. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, जांच से पता चलता है कि साजिशकर्ताओं ने भारत से भागने में उसकी मदद करने के लिए जाली दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट की व्यवस्था करने की पेशकश की थी.

हत्या के बाद पकड़े गए थे शूटर गुरनैल और धर्मराज
गुरनैल सिंह और एक अन्य शूटर धर्मराज कश्यप को हमले के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि उनका साथी शिवकुमार गौतम अभी भी फरार है. दोनों शूटर हत्या में शामिल दूसरे मॉड्यूल से जुड़े थे और उनके मुख्य साजिशकर्ता शुभम लोनकर और कथित मास्टरमाइंड मोहम्मद जीशान अख्तर से संबंध थे.

Advertisement

नाकाम डील के बाद हायर किए थे नए शूटर
शुरू में, ठाणे में स्थित नितिन सप्रे और राम कनौजिया के नेतृत्व में एक अलग ग्रुप को हत्या का काम सौंपा गया था. उन्होंने कई दिनों तक सिद्दीकी के घर और कार्यालय की टोह ली थी, लेकिन जब सप्रे ने हत्या के लिए 50 लाख रुपये मांगे थे, तो सौदा टूट गया था. साजिशकर्ताओं ने 50 लाख को बहुत अधिक राशि बताया था.

उदयपुर से खरीदी गई थी पिस्तौल
नितिन सप्रे गैंग के पीछे हटने के बाद, मास्टरमाइंड ने हत्या को अंजाम देने के लिए गुरनैल सिंह की टीम को अपने प्लान में शामिल किया था. इससे पहले, सप्रे और कनौजिया जुलाई में पिस्तौल खरीदने के लिए उदयपुर गए थे, जिसका इस्तेमाल आखिरकार अपराध में किया गया. इस हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने पुणे से रूपेश मोहोल (21), करण साल्वी (19) और शिवम कोहाड़ (20) समेत कई अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

उत्तर भारत से मास्टरमाइंड का कनेक्शन!
अब तक पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड के सिलसिले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. जालंधर का रहने वाला वांछित आरोपी जीशान अख्तर जुलाई में हरियाणा में था और दूसरे आरोपी अमित हिसामसिंह कुमार के घर पर रुका था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अमित, अख्तर और गुरनैल सिंह के बीच अहम कड़ी था. जांचकर्ताओं को शक है कि कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के पीछे के मास्टरमाइंड का कनेक्शन उत्तर भारत से हो सकता है, क्योंकि इस्तेमाल किए गए हथियार उसी इलाके से मंगाए गए थे.

Advertisement

एक आरोपी लुधियाना से गिरफ्तार
शुक्रवार को लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चेहल ने पुष्टि करते हुए बताया कि मुंबई के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का एक आरोपी लुधियाना से गिरफ़्तार किया गया है. लुधियाना पुलिस और मुंबई पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में सुजीत कुमार नाम के एक आरोपी को लुधियाना के भामिया कला इलाके से गिरफ़्तार किया गया है.

बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद से आरोपी सुजीत अपनी ससुराल में छुपा हुआ था. अब मुंबई पुलिस की टीम आरोपी सुजीत को लेकर लुधियाना से मुंबई के लिए रवाना हो गई है.

आपको याद दिला दें कि एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के कत्ल की वारदात को 12 अक्टूबर के दिन मुंबई के बांद्रा इलाके में मौजूद उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर अंजाम दिया गया था. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement