
चर्चित एंटीलिया केस में सचिन वाजे के बाद अब एक और पुलिसकर्मी पर एक्शन हुआ है. एंटीलिया केस में आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल विनायक शिंदे को मुंबई पुलिस ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है. बर्खास्त सिपाही विनायक शिंदे की गिनती सचिन वाजे के करीबी पुलिसकर्मियों में होती है. विनायक शिंदे मनसुख हीरन हत्याकांड में भी वाजे के साथ ही आरोपी है.
विनायक शिंदे को पुलिस सेवा से बर्खास्त करने का आदेश भी मुंबई पुलिस ने जारी कर दिया है. शिंदे की बर्खास्तगी का आदेश भारत के संविधान के आर्टिकल 311 (2)(बी) के तहत मुंबई वेस्ट रीजन के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने जारी कर दिया है. विनायक शिंदे, एंटीलिया विस्फोटक केस और मनसुख हीरन हत्याकांड में पुलिस सेवा से बर्खास्त होने वाले तीसरे पुलिसकर्मी हैं.
विनायक से पहले सचिन वाजे और रियाज फारूकी को पुलिस सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है. बताया जाता है कि विनायक शिंदे कथित तौर पर लखन भैया के फेक एनकाउंटर के मामले में भी आरोपी है. गौरतलब है कि विनायक शिंदे और एक बूकी को महाराष्ट्र एटीएस ने मनसुख हीरन की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था.
बाद में एंटीलिया विस्फोटक केस और मनसुख हीरन हत्याकांड के तार जुड़े तब विनायक शिंदे को मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हिरासत में ले लिया था. बता दें कि मुंबई में एंटीलिया के बाहर खड़ी एक गाड़ी से विस्फोटक बरामद हुए थे. ये विस्फोटक मनसुख हीरन की गाड़ी में ही मिले थे. मनसुख हीरन की इस घटना के कुछ ही दिन बाद मौत हो गई थी.