Advertisement

सुशांत केसः गिरफ्तारी से पहले ही रिया चक्रवर्ती ने खेला ये कानूनी दांवपेच

ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार हो चुकी रिया ने सोमवार को नया दांव चल दिया. रिया ने हमलावर रुख अपनाते हुए सुशांत की बहनों को ही आरोपी बना दिया. सोमवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद रिया एनसीबी दफ्तर से निकली और सीधे बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंच गई थी. वहां रिया ने सुशांत की दो बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी.

तीन दिन की पूछताछ के बाद एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार किया है तीन दिन की पूछताछ के बाद एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार किया है
मुनीष पांडे
  • मुंबई,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST
  • ड्रग्स के एंगल पर जांच कर रहा NCB
  • तीन दिन की पूछताछ के बाद रिया अरेस्ट
  • सोमवार को बांद्रा थाने में दर्ज कराई थी FIR

सुशांत की मौत के मामले में जब देश की तीन बड़ी एजेंसियों ने हर तरफ से रिया चक्रवर्ती को घेरना शुरू कर दिया है. एनसीबी ने मंगलवार को तीसरे दौर की पूछताछ के बाद रिया को गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन इससे पहले ही रिया ने कानूनी दांवपेच खेलना शुरू कर दिया. सुशांत को दी गई बहन की दवाओं वाली सलाह को आधार बनाकर रिया ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करा दिया. रिया का सीधा इल्जाम है कि बहन प्रियंका ने सुशांत को जो दवाएं लेने को कहा उनका लिंक उसकी खुदकुशी है. 

Advertisement

ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार हो चुकी रिया ने सोमवार को नया दांव चल दिया. रिया ने हमलावर रुख अपनाते हुए सुशांत की बहनों को ही आरोपी बना दिया. सोमवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद रिया एनसीबी दफ्तर से निकली और सीधे बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंच गई थी. रिया करीब 6 घंटे पुलिस स्टेशन में रही और वहां सुशांत की दो बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. 

अपनी शिकायत में रिया ने सुशांत की बहनों पर गलत दवाइयां देने का आरोप लगाया. उसने अपनी एफआईआर में प्रियंका और मीतू समेत तीन लोगों का नाम लिया. इस एफआईआर के बाद सुशांत के परिवार भी खुल कर सामने आ गया. सुशांत की बहन श्वेता ने कहा कि इस फर्जी एफआईआर से हम टूटने वाले नहीं हैं. वहीं परिवार के वकील ने इसे जांच भटकाने की कोशिश बताया.

Advertisement

रिया ने अपनी FIR में सुशांत और उनकी बहन प्रियंका के बीच हुई बातचीत का भी हवाला दिया. उसने उस व्हाट्सएप चैट का जिक्र किया है, जिसमें प्रियंका ने कई दवाओं के बारे में सुशांत को बताया था. 
 
प्रिंयका- सबसे पहले लिब्रियम लो, एक हफ्ते के लिए. फिर नेक्सिटो 10 मिलीग्राम रोज़ाना एक बार नाश्ते के बाद. साथ में लोनाज़ेप भी हमेशा अपने पास रखो, अगर कभी भी तुम्हें कोई एनजाइटी अटैक हो.
सुशांत- ओके सोनू दी.
सुशांत- मगर, ये दवाएं मुझे बगैर प्रेस्क्रिप्शन के कोई भी नहीं देगा.
प्रियंका- अच्छा, मैं देखती हूं मैं क्या कर सकती हूं.
प्रियंका- बाबू, मुझे कॉल करो. मुझे तुम्हें प्रेस्क्रिप्शन भेजना है.
प्रियंका- मेरा एक दोस्त यहां (दिल्ली में) में मशहूर डॉक्टर है, जो तुम्हें मुंबई में भी बेस्ट डॉक्टरों से मिलवा सकता है और ये पूरी तरह से कॉन्फिडेंशियल होगा. इसलिए बिल्कुल मत घबराओ.
प्रियंका- जस्ट कॉल.
प्रियंका- अटैचमैंट भेजती हूं (प्रेस्क्रिप्शन)
प्रियंका- बाबू, ये है प्रेस्क्रिप्शन.
प्रियंका- ये दिल्ली का है. मगर इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता. अगर कोई पूछे तो कह देना कि ऑनलाइन कंसल्टेशन लिया था.
सुशांत- ओके, थैंक यू सो मच. सोना दी

रिया पहले से कह चुकी है कि सुशांत के घर वाले उसे पसंद नहीं करते थे. पहली बार रिया ने सुशांत के परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. अब देखना होगा कि इस मामले में मुंबई पुलिस का रूख क्या होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement