Advertisement

सुशांत केसः भाई के साथ बहन प्रियंका की मोबाइल चैट बनी मुसीबत

रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ़ ही अब मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. इस शिकायत का आधार सुशांत और प्रियंका की वो चैट है, जिसमें प्रियंका ने सुशांत को फ़ोन कर एक डॉक्टर के हवाले से कुछ साइकोट्रॉपिक ड्रग्स लेने की सलाह दी थी.

मुंबई के बांद्रा थाने में सुशांत की बहन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है मुंबई के बांद्रा थाने में सुशांत की बहन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST
  • रिया से एनसीबी की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी
  • कबूल कर चुकी है ड्रग देने की बात
  • रिया का भाई शोविक भी हो चुका है गिरफ्तार


सुशांत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती खुद अनगिनत इल्ज़ामों से घिरी है, लेकिन उसने सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ़ ही अब मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. इस शिकायत का आधार सुशांत और प्रियंका का वो चैट है, जिसमें प्रियंका ने सुशांत को फ़ोन कर एक डॉक्टर के हवाले से कुछ साइकोट्रॉपिक ड्रग्स लेने की सलाह दी थी. 

Advertisement

प्रिंयका- सबसे पहले लिब्रियम लो, एक हफ्ते के लिए. फिर नेक्सिटो 10 मिलीग्राम रोज़ाना एक बार नाश्ते के बाद. साथ में लोनाज़ेप भी हमेशा अपने पास रखो, अगर कभी भी तुम्हें कोई एनजाइटी अटैक हो.
सुशांत- ओके सोनू दी.
सुशांत- मगर, ये दवाएं मुझे बगैर प्रेस्क्रिप्शन के कोई भी नहीं देगा.
प्रियंका- अच्छा, मैं देखती हूं मैं क्या कर सकती हूं.
प्रियंका- बाबू, मुझे कॉल करो. मुझे तुम्हें प्रेस्क्रिप्शन भेजना है.
प्रियंका- मेरा एक दोस्त यहां (दिल्ली में) में मशहूर डॉक्टर है, जो तुम्हें मुंबई में भी बेस्ट डॉक्टरों से मिलवा सकता है और ये पूरी तरह से कॉन्फिडेंशियल होगा. इसलिए बिल्कुल मत घबराओ.
प्रियंका- जस्ट कॉल.
प्रियंका- अटैचमैंट भेजती हूं (प्रेस्क्रिप्शन)
प्रियंका- बाबू, ये है प्रेस्क्रिप्शन.
प्रियंका- ये दिल्ली का है. मगर इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता. अगर कोई पूछे तो कह देना कि ऑन लाइन कंसल्टेशन लिया था.
सुशांत- ओके, थैंक यू सो मच. सोना दी

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका का अपने भाई के साथ की गई ये चैट अब उनके गले की हड्डी बन गया है. गरज़ ये कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया ने अब इसी चैट के सहारे प्रियंका को घेरने का फ़ैसला कर लिया है. और इस चैट को आधार बना कर मुंबई पुलिस में सुशांत की बहन प्रियंका और दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर समेत कुछ और लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

रिया ने अपनी शिकायत में कहा है कि 8 जून की सुबह जब वो सुशांत के घर में थी, तब सुशांत लगातार किसी से फ़ोन पर चैट कर रहा था. जब उसने इस बारे में सुशांत से पूछा, तो सुशांत ने अपनी बहन के साथ फ़ोन पर हो रही ये चैट उसे दिखाई, जिसमें उनकी बहन प्रियंका दिल्ली में बैठे-बैठे अपनी तरफ से सुशांत को साइकोट्रॉपिक ड्रग लेने की सलाह दे रही थी. वो भी किसी ऐसे डॉक्टर के हवाले से, जिसने सुशांत को मरीज़ के तौर पर कभी देखा ही नहीं.

ऐसे में ये पूरा का पूरा चैट ही इस बात का प्रमाण है कि सुशांत के घरवाले ना सिर्फ़ उन्हें गलत तरीके से दवाएं दे रहे थे, बल्कि इसके लिए फर्ज़ीवाड़ा भी कर रहे थे. उन्होंने आरएमएल के डॉक्टर अरुण कुमार से ओपीडी पेशेंट के तौर पर एक पर्ची लिखवा कर उसकी तस्वीर सुशांत को भेजी थी, ताकि उन्हें ये दवाइयां खरीदने में कोई दिक्कत ना हो. ऐसा करना ना सिर्फ़ जालसाज़ी है, बल्कि एनडीपीएस एक्ट और टेली मेडिसीन प्रैक्टिस गाइडलाइंस के नियमों का भी उल्लंघन है. ज़ाहिर है रिया ने ये शिकायत कर ये साबित कर दिया है कि अब वो भी इस मामले में सुशांत के घरवालों से कोई रियायत करने वाली नहीं है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement