Advertisement

पंजाब के तीन भगोड़े गैंगस्टर्स को महाराष्ट्र एटीएस ने कल्याण से किया गिरफ्तार 

पंजाब में सोनू खत्री गैंग ड्रग्स की सप्लाई में एक्टिव है. उसके गैंग में शामिल तीन गैंगस्टर्स मुंबई में छिपे हुए थे. तीनों पर हत्या के अलावा कई अन्य मामले पंजाब में दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उन मामलों के खुलासे की उम्मीद है. फिलहाल उनको अब पंजाब लाने की तैयारी चल रही है.

महाराष्ट्र एटीएस, पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और खड़कपाड़ा थाने की स्थानीय पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में किया गिरफ्तार. महाराष्ट्र एटीएस, पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और खड़कपाड़ा थाने की स्थानीय पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में किया गिरफ्तार.
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

महाराष्ट्र एटीएस ने एक अभियान चलाकर पंजाब के तीन खतरनाक गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया है. तीनों गैंगस्टर खत्री गिरोह के सदस्य थे और मुंबई के कल्याण इलाके में छिपे हुए थे. गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई महाराष्ट्र एटीएस, पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और खड़कपाड़ा थाने की स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कल्याण के मोहोन इलाके में की गई है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस के अधिकारी अब उन्हें पंजाब ले जाएंगे. तीनों हत्या के मामले के साथ ही पंजाब में कुछ अन्य मामलों में वांछित बताए जा रहे हैं. तीनों की पहचान शिवम, अमनदीप और गुरमुख सिंह के रूप में की गई है. एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब में सोनू खत्री गैंग ड्रग्स की सप्लाई में एक्टिव है. 

देखें वीडियो... 

पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को दी गई थी जिम्मेदारी 

तीनों पकड़े गए गैंगस्टर उसी गैंग के लिए काम करते थे. इनकी गिरफ्तारी के बाद कई मामलों के खुलासे हो सकेंगे. अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस कई दिनों से इनकी तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन इनका सुराग नहीं मिल रहा था. लिहाजा, इन गैंगस्टर्स की गिरफ्तारी के लिए पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को जिम्मेदारी दी गई थी. 

Advertisement

कॉल रिकॉर्ड और पकड़े गए अपराधियों से मिला सुराग 

पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने अपराधियों को पकड़ने के लिए उनके कॉल रिकॉर्ड को खंगाला. इसके साथ ही उनके साथ जुड़े अन्य अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. इस दौरान पता चला कि अपराधी मुंबई में छिपे हुए हैं. 

इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस और पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने लोकल पुलिस की मदद से उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया और तीनों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement