Advertisement

हत्या कर मासूम के मुंह में भरा भूसा, घर में 3 दिन तक रखा शव, ऐसे हुआ खुलासा

हरदोई पुलिस ने चार दिन बाद 4 वर्षीय मासूम की हत्या का खुलासा किया है. इस हत्या में पुलिस ने रिश्ते में लगने वाली ताई को गिरफ्तार किया है. दरअसल, माधौगंज थाना क्षेत्र में 14 अक्टूबर की शाम को घर के बाहर खेलते हुए चार साल का कृष्णा गायब हो गया था. इसके बाद 18 अक्टूबर को घर के पीछे कृष्णा शव मिला था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ताई पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ताई
प्रशांत पाठक
  • हरदोई,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में तीन दिन पहले मिले मासूम की शव का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के ताई को गिरफ्तार किया है. ताई ने बच्चों के विवाद में मासूम का कत्ल किया था.  

दरअसल, माधौगंज थाना क्षेत्र में 14 अक्टूबर की शाम को घर के बाहर खेलते हुए चार साल का कृष्णा गायब हो गया था. इसके बाद 18 अक्टूबर को घर के पीछे कृष्णा शव मिला था. पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने बताया कि कंचे खेलने को लेकर मृतक कृष्णा के चाचा कौशल और आरोपी महिला के पुत्र सचिन में विवाद हुआ था. 

Advertisement

इस विवाद में कौशल ने सचिन का हाथ मरोड़ दिया. यह बात सचिन ने अपनी मां रामवती को बताई. इससे आहत उसकी मां ने कौशल के परिवार को सबक सिखाने की ठान ली. फिर रामवती को कौशल का 4 वर्षीय भतीजा कृष्णा चबूतरे पर खेलते दिखा गया. रामवती ने उसे अपने घर बुलाया और अपने घर के पिछले हिस्से में ले गई, जहां पर भूसा पड़ा हुआ था. वहां मासूम को जोर से धक्का मारा. इससे उसके सिर दीवार से टकरा गया और उसकी मौके पर मौत हो गई. 

मासूम के मुंह में भरा भूसा
मासूम की हत्या के बाद ताई ने मृतक कृष्णा के मुंह में भूसा भर दिया और बोरी में डालकर दूसरे कमरे में रख दिया. इस पूरे घटना के बारे में आरोपी महिला ने घर में किसी को नहीं बताया. जब  पुलिस ने मासूम की हत्या में डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू हुई तो, रामवती घबरा गई और पकड़े जाने के डर से मासूम के शव को पास झाड़ियों में छिपा दिया और प्लास्टिक की बोरी को अपने घर में छिपा दिया. 

Advertisement

मामले में हरदोई के एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया, "14 अक्टूबर को थाना माधवगंज में मासूम के गायब होने की सूचना प्राप्त हुई थी. कई टीमें बनाकर तलाश की गई. फिर 18 अक्टूबर को सुबह गांव की झाड़ी में बच्चे का शव मिला. पुलिस जांच के दौरान प्लास्टिक की बोरी को बरामद किया और निशानदेही पर आरोपी रामवती को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की कड़ी पूछताछ में वह टूट गई औरअपना गुनाह कबूल कर लिया." 

उन्होंने बताया, "रामवती ने स्वीकार की है कि एक पुराने विवाद को लेकर उसने हत्या की है. वह पुलिस की कार्रवाई से डरकर शव को  झाड़ियों में छुपा दिया था. जिस प्लास्टिक की बोरी में शव छुपाई थी, वह उसके घर से बरामद हुआ है. फिलहाल आरोपी रामवती को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement