Advertisement

प्रेमी के साथ होटल गई थी प्रेमिका, गुस्साए परिजनों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक युवक अपनी प्रेमिका को होटल लेकर गया था. इसकी भनक युवती के परिवारवालों को लग गई थी. फिर उन्होंने युवक को बेरहमी से पीटा. इस दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के आरोपी में दर्जनभर से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.

नांदेड में युवक की हत्या. नांदेड में युवक की हत्या.
aajtak.in
  • नांदेड,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

महाराष्ट्र के नांदेड़ में युवक की लव अफेयर के चलते लाठी और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. स्वप्निल नागेश्वर नाम के युवक की हत्या करने के आरोप में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. उसी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर हत्या के 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, नांदेड़ के देगवाचल इलाके में स्वप्निल नागेश्वर का पड़ोस में रहने वाली युवती से अव अफेयर था. दो दिन पहले स्वप्निल अपनी प्रेमिका के साथ होटल गया हुआ था. इस बात की भनक प्रेमिका के परिवार वालों को लग गई थी. इसके बाद प्रेमिका के परिजनों ने स्वप्निल को अपने जानने वालों की मदद से लिंगायत श्मशान घाट पर बुलाया.

यहां सभी ने उसकी डंडे और लोहे की रॉड से मारपीट की. इतनी मारा कि युवक की दर्दनाक मौत हो गई. फिर स्वप्निल की लाश को वहीं पर छोड़कर भाग गए. फिर किसी ने स्वप्निल के बारे में पुलिस की जानकारी दी. मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया था.

सीसीटीवी से हुई आरोपियों की पहचान

लिंगायत श्मशान घाट एरिया में लगे सीसीटीवी को स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने चेक किया. उसमें पाया कि एक दर्जन से ज्यादा लोग स्वप्निल के साथ मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी शैजाद खान, एजाज खान, मुहम्मद सद्दाम, मुहम्मद कुरैशी, मुहम्मद उसामा, मुहम्मद साजिद कुरैशी, शेख अयान, शेख इमाम, सोहेल खान, साहब खान, सैयद फरहान, उबैद खान यूनुस खान को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

हत्या का मामला दर्ज 

सभी हत्यारों पर वजीराबाद पुलिस थाने में धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद तीन दिन की पुलिस रिमांड में लिया गया है.

(रिपोर्ट - कुवरचंद मंडले)

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement