Advertisement

दिल्ली में एक और किन्नर की हत्या, राजौरी गार्डन की वारदात, 1 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर कड़ी चौकसी के बीच अपराधियों ने एक और किन्नर की हत्या कर दी है. घटना राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र की है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हरियाणा के सोनीपत निवासी एक आरोपी को पकड़ा है. मृतक की शिनाख्त रघुबीर नगर के सी ब्लॉक निवासी साकिर हुसैन उर्फ बड़ा कालू उर्फ पिंकी के रूप में हुई है.

दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा (प्रतीकात्मक तस्वीर) दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के दावे किए जा रहे हैं. खुद को देश की सबसे स्मार्ट पुलिस बताने वाली दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. पैट्रोलिंग बढ़ा दी गई है, चौकसी बरती जा रही है फिर भी आपराधिक वारदातों पर लगाम नहीं लग पा रही है. दिल्ली में एक और किन्नर की हत्या हो गई है. घटना राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र के रघुबीर नगर सी-ब्लॉक की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक राजौरी गार्डन थाने की पुलिस को खून से सनी एक लाश पड़े होने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर राजौरी गार्डन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. शव की शिनाख्त रघुबीर नगर के ब्लॉक सी निवासी साकिर हुसैन उर्फ बड़ा कालू उर्फ पिंकी के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि पिंकी के गले के ऊपर और दाहिने कान के पीछे धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. राजौरी गार्डन पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में टेक्निकल और मैनुअल सर्विलांस के सहारे एक आरोपी को पकड़ लिया है. पकड़ा गया आरोपी सोनीपत के समीप लाल दरवाजा के कुछल सोसाइटी का निवासी 26 साल का कृष्ण बताया जा रहा है.

Advertisement

राजौरी गार्डन थाने की पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि हाल ही में 10 जनवरी को भी एक किन्नर की सनलाइट कॉलोनी में हत्या हुई थी. इस हत्या में किन्नर के बॉयफ्रेंड का नाम आया था. सनलाइट थाना क्षेत्र में अभिषेक तोमर उर्फ मीनल की हत्या हुई थी. आश्रम के रहने वाले अभिषेक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

किन्नर के दोस्त ने ही कर दी थी उसकी हत्या

इस मामले में पुलिस ने आजमगढ़ जिले के मेंहनगर निवासी 20 साल के सोनू कुमार और दिल्ली स्वरूपनगर के राजीव गांधी रोड निवासी 21 साल के हिमांशु कुमार को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उनके आवास से धर दबोचा था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक हिमांशु कुमार मृतक मीनल का पुराना दोस्त था और वह आश्रम के हरिनगर स्थित उसके फ्लैट पर भी जाता रहता था.

पुलिस के मुताबिक मीनल ने उसके पिता के सामने अपना रिश्ता उजागर करने की धमकी देकर हिमांशु से पैसे की मांग शुरू कर दी थी. इससे परेशान होकर हिमांशु ने मीनल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. हिमांशु ने अपने पिता की स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर काम करने वाले सोनू को ये अपराध करने के लिए बढ़िया मोबाइल फोन दिलाने का वादा कर तैयार कर लिया.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 10 जनवरी को हिमांशु और सोनू, दोनों ही मीनल के फ्लैट पर पहुंचे और उसकी हत्या कर दी. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान की और फिर उन्हें उनके घर से धर दबोचा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement