Advertisement

Lucknow: खून के छींटे ने खोली हत्या की खौफनाक साजिश का राज, मृतक के दोनों बेटे गिरफ्तार

लखनऊ के एक गांव में हुई हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक के दोनों बेटों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि फॉरेंसिक जांच से पुलिस को पता चला कि गांव के बाहर जिस घर में मृतक की लाश मिली थी और मृतक के दूसरे घर में भी खून के छींटे थे. ऐसे में पुलिस को परिजनों पर ही शक गया.

पिता की हत्या के आरोप में दोनों बेटे गिरफ्तार पिता की हत्या के आरोप में दोनों बेटे गिरफ्तार
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ ,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

लखनऊ के बबुरिहा खेड़ा गांव में हुई हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मृतक के दोनों बेटों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी साउथ राहुल राज ने बताया कि 24 सितंबर की सुबह पुलिस को एक हत्या की सूचना मिली थी. पूछताछ में मृतक के बड़े बेटे अवधेश ने पुलिस को गुमराह करते हुए गांव के ही कुछ लोगों पर पिता की हत्या का संदेह जताया था. बेटे की तहरीर पर पुलिस ने जब जांच शुरू की कई हैरान कर देने वाले तथ्य सामने आए. शक के बिना पर मृतक के परिजनों का फोन को सर्विलांस पर लगाया गया. 

Advertisement

इसके बाद फॉरेंसिक जांच से पुलिस को पता चला कि गांव के बाहर जिस घर में मृतक की लाश मिली थी और मृतक के दूसरे घर में भी खून के छींटे थे. इसके अलावा दोनों घरों के बीच जो रास्ता था वहां भी खून के छींटे पाए गए. ऐसे में पुलिस को संदेह हुआ कि उनसे कुछ छुपाया जा रहा है.

जब पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ शुरू की तो कई जानकारियां निकलकर सामने आईं. फिर पुलिस को पता चला कि मृतक का बड़ा शिकायतकर्ता ही अवधेश इस हत्या का मुख्या आरोपी है और इस काम में उसके छोटे भाई रजनीश ने भी उसका पूरा दिया. 

आरोपी अवधेश ने पुलिस को बताया कि 24 सितंबर को उनके पिता शराब पीकर मारपीट और गाली-गलौच की. शराब के नशे में उसके पिता ने उसकी 10 दिन की मासूम बच्ची को मारने की कोशिश की. बेटी को बचाने के चक्कर में उसकी पिता के साथ हाथापाई हुई इस दौरान उसने अपने पिता का गला दबा दिया.

Advertisement

फिर उसके छोटे भाई ने पिता की गर्दन पर चाकू से कई वार किए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों बेटों को पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रावई की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement