Advertisement

चोरों के पीछे 1400 किमी भागी पुलिस, 8 बड़ी वारदात करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स स्क्वॉड टीम ने चोरों के एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. मजदूरों का यह गैंग दिनभर मजदूरी करता था फिर रात में घरों में चोरी किया करता था. टीम के मुताबिक, तीनों आरोपी बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद ये घर वापस चले जाते थे.

नारकोटिक्स स्क्वाड ने गिरफ्तार किए चोर. नारकोटिक्स स्क्वाड ने गिरफ्तार किए चोर.
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स स्क्वॉड टीम ने घरों में चोरी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों की तलाश में नारकोटिक्स स्क्वॉड ने 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इसके बाद 1400 किमी का सफर भी तय किया था. पकड़े गए आरोपियों ने 8 वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. आरोपियों ने बताया कि वे दिन भर मजदूरी करते थे और मौका पाकर घरों में चोरी करते थे.

Advertisement

दरअसल, दिल्ली के मालवीय नगर थाना पुलिस को घरों में चोरी होने की शिकायत मिली थी. शिकायत करने वाले ने कहा था कि अज्ञात लोग उसके घर से जेवर, नकदी और दूसरा सामान चुरा कर ले गए हैं. इसके चोरी के अलावा भी इलाके में कई और घरों में चोरी की वारदात हुईं थीं.

लगातार होती चोरी की वारदातों के पीछे जिन लोगों का हाथ था, उनका चेहरा बेनकाब करने के लिए जांच टीम तैयार की गई. टीम ने उन सभी इलाकों के सीसीटीवी की खंगाले जहां-जहां चोरी हुई थी. साथ ही हाल में जिस घर में चोरी हुई थी, उस इलाके के भी सीसीटीवी फुटेज देखे गए.

5 किमी तक के CCTV खंगाले, आरोपियों की हुई पहचान

जांंच कर रही टीम ने घटनास्थलों के पांच किमी तक के इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाले. आखिरकार टीम संदिग्धों को ढूंढने में कामयाब हुई. संदिग्धों की पहचान के लिए उनकी तस्वीरों को दूसरे थानों के साथ भी शेयर किया गया. पुलिस की कड़ी मेहनत का नजीता सामने आया और आरोपियों की पहचान शेख मुन्ना, शेख मल्लू और शेख बुद्धु के रूप में हुई.

Advertisement

1400 किमी दूर कटिहार पहुंची टीम, खाली हाथ लौटी

पहचान होने के बाद टीम को पता चला कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अपने गांव वापस लौट गए हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम को बिहार के कटिहार भेजा गया. मगर, यहां आकर पता चला कि आरोपी यहां नहीं पहुंचे हैं. इसके बाद टीम वापस दिल्ली आ गई.

पुलिस ने बिछाया जाल, धरे गए चोरी करने वाले

टीम को भरोसा था कि आरोपी फिर से चोरी करने आएंगे. टीम ने अपने सूत्रों को भी एक्टिव कर रखा था. इसी दौरान 15 जनवरी 2023 को दिल्ली के मालवीय नगर में पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया. पुलिस ने इन्हें लेबर चौक, खिड़की एक्सटेंशन और मालवीय नगर से धर दबोचा. 

बरामद की सोने की अंगूठी और अन्य कीमती सामान

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने की अंगूठी, नकली गहनों का बैग, घर के दरवाजों का ताला तोड़ने वाला उपकरण जैस लोहे की रॉड, हथौड़ा, चार मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किए हैं. 

आरोपियों ने कबूल किया कि मालवीय नगर, अंबेडकर नगर सहित आस-पास के इलाकों में उन्होंने कई चोरियां की हैं. वे दिनभर मजदूरी करते थे और फिर रात में घरों में चोरी करते थे. चोरी करने से पहले घरों की पहचान करते थे कि किस घर में चोरी करनी है.

Advertisement

साथ ही आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जब चोरी करने में वे कामयाब हो जाते, तो सारा सामान लेकर वापस अपने घर लौट जाते थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. अब मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement