Advertisement

नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया गांधी से आज दूसरी बार पूछताछ करेगी ईडी, राजघाट पर धरना देंगे कांग्रेसी

कांग्रेस लगातार ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रही है. उसका आरोप है कि केंद्र सरकार कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को परेशान करने और उन्हें डराने के लिए विभिन्न एजेंसियों का इस्तेमाल करती रही है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि वह केंद्र की इस तरह की चालों से नहीं डरेगी और केंद्र सरकार के झूठ को उजागर करने के लिए जांच का सामना करेगी.

कांग्रेस अध्यक्ष से पूछताछ का कांग्रेस फिर विरोध करेगी (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष से पूछताछ का कांग्रेस फिर विरोध करेगी (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST
  • 21 जुलाई को भी पेश हुई थीं कांग्रेस अध्यक्ष
  • करीब 2 घंटे की पूछताछ में 28 सवालों के जवाब दिए 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में आज फिर ईडी पूछताछ करेगी. इस मामले में ईडी ने पहले 25 जुलाई को पेश होने के लिए कहा था लेकिन बाद में नया समन जारी कर कांग्रेस नेता को 26 जुलाई को बुलाया.

ईडी ने इससे पहले 21 जुलाई को उनसे करीब सवा दो घंटे पूछताछ की थी. इस दौरान उन्होंने एजेंसी के 28 सवालों के जवाब दिए.

Advertisement

ईडी कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित अखबार नेशनल हेराल्ड का मालिकाना हक रखने वाली यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है.

पुलिस ने इन रास्तों से न जाने की अपील की

सोनिया गांधी से पूछताछ का कांग्रेस देशभर में विरोध कर रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में खासा फेरबदल किया है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एहतियात के तौर पर लोगों से अपील की है कि सुबह 9 बजे से दोपकर 2 बजे तक मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ, मान सिंह रोड, गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड और मान सिंह रोड जाने से बचें. 

पूछताछ का विरोध करेंगे कांग्रेसी, देंगे धरना

दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने बताया कि दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शांतिपूर्ण धरना देंगे और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोनिया गांधी को तलब करने के विरोध में राजघाट जाएंगे. उन्होंने कहा- 'सभी सांसद, सीडब्ल्यूसी सदस्य और नेता राजघाट पर धरना देंगे. वहां शांतिपूर्ण धरना होगा. हम सत्याग्रह करेंगे.

Advertisement

कांग्रेस के लोकसभा सांसद मंगलवार सुबह पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे. इसके बाद संसद भवन में गांधी प्रतिमा के पास दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के कांग्रेस सांसदों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

सुब्रह्मण्यम स्वामी की शिकायत पर शुरू हुई जांच

पीटीआई के मुताबिक 2013 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी की एक निजी आपराधिक शिकायत के आधार पर यंग इंडियन के खिलाफ यहां की एक निचली अदालत ने आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिया था.

ईडी ने पिछले साल दर्ज की थी नई एफआईआर

पीटीआई के मुताबिक ईडी ने पिछले साल के अंत में धन शोधन रोकथाम कानून के आपराधिक प्रावधानों के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद गांधी परिवार से पूछताछ शुरू की. सोनिया और राहुल गांधी यंग इंडियन के प्रवर्तकों और बहुलांश शेयरधारकों में से हैं. अपने बेटे की तरह कांग्रेस अध्यक्ष के पास भी 38 फीसदी हिस्सेदारी है.

राहुल गांधी से हुई थी करीब 50 घंटे पूछताछ

इससे पहले ईडी ने इसी मामले में राहुल गांधी से करीब 50 घंटे पूछताछ (अलग-अलग दिन) की थी. कांग्रेस ने राहुल से पूछताछ का विरोध किया था और उस दौरान सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे थे. कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement